Dolly Khanna Portfolio: शेयर बाजार की दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) ने दिसंबर 2021 के दौरान अपने पोर्टफोलियो में पांच नए स्‍टॉक्‍स को शामिल किया है. डॉली खन्‍ना ने जिन स्‍टॉक्‍स में हिस्‍सेदारी बढ़ाई है, वो स्‍माल कैप, मिडकैप स्‍पेस के हैं. इस शेयरों के रिटर्न की बात करें, तो बीते 1 साल में इनमें 716 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. डॉली खन्‍ना को अनजान शेयरों पर दांव लगाने के लिए जाना जाता है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. 

डॉली खन्‍ना ने कहां-कितनी खरीदी हिस्‍सेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीएसई पर उपलब्‍ध कंपनियों के दिसंबर 2021 (Q3FY22) तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, डॉली खन्‍ना ने इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड (Indo Tech Transformers Ltd) में 1.2 फीसदी (122,284 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी खरीदी है. इसके अलावा, अजंता सोया में 1.11 फीसदी (1,78,500 इक्विटी शेयर), सिमरन फॉर्म्‍स लिमिटेड (Simran Farms Ltd) में 1.7 फीसदी (66,135 इक्विटी शेयर), कंट्रोल प्रिंट लिमिटेड (Control Print Ltd) में 1.0 फीसदी (170,207 इक्विटी शेयर) और टिना रबर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर लिमिटेड (Tinna Rubber and Infrastructure Ltd) में 1.7 फीसदी (142,739 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी खरीदी है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

1 साल में  716% तक दिया रिटर्न  

डॉली खन्‍ना ने जिन 5 शेयरों पर नया दांव लगाया है, उनका बीते साल भर का रिटर्न भी दमदार रहा है. इंडो टेक ट्रांसफॉर्मर्स ने बीते एक साल में 126 फीसदी, अजंता सोया ने 283 फीसदी, सिमरन फॉर्म्‍स लिमिटेड ने 319 फीसदी, कंट्रोल प्रिंट ने 60 फीसदी और टिना रबर एंड इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ने 716 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है. 

Dolly Khanna Portfolio में 18 शेयर

ट्रेंडलाइन के मुताबिक, दिग्‍गज निवेशक डॉली खन्‍ना (Dolly Khanna) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 18 शेयर हैं. दिसंबर तिमाही के दौरान उन्‍होंने नई खरीदारी के अलावा कई कंपनियों में अपना स्‍टेक बढ़ाया है. उनके पोर्टफोलियो में मैन्‍युफैक्‍चरिंग, टेक्‍सटाइल, केमिकल्‍स और शुगर स्‍टॉक्‍स हैं. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो की 19 जनवरी 2022 को नेटवर्थ 391.2 करोड़ रुपये आंकी गई. डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो पर स्टॉक मार्केट में निवेशकों की नजर रहती है.