दिग्गज निवेशकों का हमेशा से कहना रहा है कि बाजार में हर समय कमाई के मौके होते हैं. बाजार चाहे बढ़ रहा हो या बाजार में गिरावट हो. अगर आपको सही स्टॉक मिल जाए तो बाजार में तेजी का इंतजार नहीं करना चाहिए. ऐसा देखने को भी मिला है. अप्रैल से जून तिमाही के दौरान जब कारोना वायरस महामारी की दूसरी लहर चल रही थी, सुपर स्टार निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में कई शेयर शामिल किए हैं. चाहे राकेश झुनझुनवाला हों या डॉली खन्ना या आशीष कचोलिया. इनमें सबसे ज्यादा नई खरीददारी डॉली खन्ना ने की है. अबतक फाइलिंग से मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने जून तिमाही में 7 नए स्टॉक खरीदे हैं. हालांकि इन ​बड़े निवेशकों ने इस दौरान अपने पोर्टफोलियो से कुछ शेयर कम भी किए हैं. 

डॉली खन्ना ने इन कंपनियों में किया नया निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डॉली खन्ना ने Polyplex Corporation में 1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने कंपनी के 322,198 स्टॉक पोर्टफोलियो में शामिल किए हैं, जिनकी करंट वैल्यू 49.3 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा Nitin Spinners में उन्होंने 1.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास कंपनी के 13.6 करोड़ वैल्यू के 695,095 शेयर हैं. 

Rama Phosphates में डॉली खन्ना ने 1.8 फीसदी स्टेक खरीदा है. उनके पास कंपनी के 312,509    स्टॉक हैं, जिनकी करंट वैल्यू 13.6 करोड़ रुपये है.

RSWM में उन्होंने 1.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी के 247,267 करोड़ स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में है. जिनकी वैल्यू 9 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

Deepak Spinners में डॉली खन्ना ने 2.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास 4.8 करोड़ वैल्यू के 148,499 स्टॉक हैं. -    -    -    -    -    -    -    -    

Shemaroo Entertainment में उन्होंने 1 फीसदी स्टेक खरीदा है. उनके पास कंपनी के 276,284    स्टॉक हैं, जिनकी करंट वेल्यू 3.8 करोड़ है. 

Aries Agro में भी उन्होंने 194,336 स्टॉक खरीदे हैं. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.5 फीसदी है. 

इन कंपनियों के बेचे स्टॉक

Rain Industries और Nucleus Software Exports दोनों में 0.1 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. Butterfly Gandhimathi Appliances और Mangalore Chemicals & Fertilizers दोनों में 0.2 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. Asahi Songwon Colors में उन्होंने 0.3 फीसदी स्टेक बेचा है. जबकि Neuland Laboratories में हिस्सेदारी 1 फीसदी से कम कर ली है. 

राकेश झुनझुनवाला ने क्या खरीदा, क्या बेचा

राकेश झुनझुनवाला ने Indiabulls Housing Finance और Steel Authority of India (SAIL) में नया दांव लगाया है. उन्होंने इन कंपनियों में 2.2 फीसदी और 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. वहीं Federal Bank और Edelweiss Financial Services में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

उन्होंने Autoline Industries, Titan Company, Tata Motors और Aptech में हिस्सेदारी बेची है. 

आशीष कचोलिया ने क्या खरीदा, क्या बेचा

आशीष कचोलिया ने जून तिमाही में Ador Welding में नया निवेश किया है. उन्होंने कंपनी में 1.1 फीयदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास कंपनी के 153,402 स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू 11 करोड़ है. इसके अलावा IOL Chemicals and Pharmaceuticals, Garware Hi-Tech Films, Beta Drugs और Safari Industries (India) में हिस्सेदारी बढ़ाई है.

उन्होंने Vaibhav Global, Poly Medicure, Birlasoft , NIIT, HLE Glasscoat और Mold-Tek Packaging में हिस्सेदारी बेची है.