Best Diwali Stocks: दिवाली के बहुत पहले से ही शेयर बाजार फेस्टिव मूड में है. बाजार रोज रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. सेंसेक्स 62 हजार के स्तर के करीब पहुंच रहा है तो निफ्टी भी 18500 के करीब है. दिवाली से पहले बाजार का हाई वैल्युएशन देखकर बहुत से निवेशकों के मन में होगा कि यहां से बाजार की दिशा क्या होगी. इस दिवाली तक और अगली दिवाली तक बाजार का प्रदर्शन कैसा रहेगा. हाई वैल्युएशन वाले बाजार में दिवाली के पहले कौन सी थीम और स्टॉक का चुनाव किया जाए. इस सभी मुद्दो पर जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने निर्मल बंग सिक्योरिटीज के सीईओ राहुल अरोरा की राय जाननी चाही है. जानते हैं कि दिवाली के पहले किन शेयरों में निवेश आगे आपको अच्छा रिटर्न दिला सकता है.

निफ्टी में 20 हजार का लेवल जल्द!

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निर्मल बंग सिक्योरिटीज के सीईओ राहुल अरोरा का कहना है कि फिलहाल बाजार को लेकर कोई टेंशन नहीं दिख रही है. बाजार में डोमेस्टिक लिक्विडिटी भरपूर है, जो बाजार को गिरने नहीं देगी. मौजूदा समय में करीब 1.5 लाख करोड़ की लिक्विडिटी डोमेस्टिक मार्केट में है. जबकि यहां एफआईआई की बात नहीं हो रही है. इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से एक ट्रेंड दिख रहा है कि बाजार अगर गिरता है तो अगले दिन उससे ज्यादा चढ़ जाता है. रिटेल इन्वेस्टर्स का पार्टिसिपेशन जमकर बढ़ा है. ऐसे में आने वाले 2 से 3 महीने में निफ्टी 20 हजार का स्तर भी देख सकता है. यहां से 10 फीसदी की बढ़त ज्यादा मुश्किल नही दिख रही है. 

वैल्युएशन अब पहले जैसा फैक्टर नहीं

राहुल अरोरा का कहना है कि बाजार के वैल्युएशन को लेकर भी चिंता अब पहले जैसी नहीं रही है. निवेशक यह देख रहे हैं कि उनका पैसा कहां तक बढ़ सकता है. फंड मैनेजर्स के पास लगतार पैसा आ रहा है और वे अपने पसंदीदा शेयर में उसे निवेश कर रहे हैं. इससे स्टॉक में पीई बढ़ता जाएगा. फिलहाल वैल्युएशन की चिंता छोड़कर क्वालिटी स्टॉक लीजिए और उसे लंबे समय तक होल्ड कीजिए. जरूरत न हो तो पहले भी जो मुनाफा हुआ है, उसमें बिकवाली न करें. 

किस थीम और सेक्टर का चुनाव

उनका कहना है कि अनलॉक थीम यानी ओपनिंग अप थीम बहुत लंबे समय तक चलने वाली है. इस सेक्टर से कई स्टॉक आगे जबरदस्त ग्रोथ दिखा सकते हैं. इनमें Indian Hotels, Bata India, PVR, Inox, Westlife Development और Whirlpool जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें आगे शानदार रिटर्न की गुंजाइश है.