दिवाली (Diwali) और धनतेरस (Dhanteras) के लिए देश का सर्राफा बाजार (Sarafa Bazar) सज कर तैयार हो गया है. तमाम कंपनियां और ज्वैलर्स सोने (Gold), चांदी (Silver) और डायमंड (Diamond Jewellery) की ज्वैलरी पर अच्छा डिस्साउंट ऑफर कर रहे हैं. ज्वैलर्स डिस्काउंट के साथ गहनों के मेकिंग चार्ज (Making Charge) पर भी छूट दे रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारे यहां दिवाली और धनतेरस पर सोना, चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. खासकर धनतेरस के दिन सोने की बंपर सेल होती है. इस मौके को भुनाने के लिए ज्वैलर्स कमर कस चुके हैं. हालांकि इस समय सोने के दाम कुछ चढ़े हुए हैं, मगर ज्वैलर्स सोने-चांदी की कीमतों में उछाल के बाद भी ग्राहकों को अच्छा डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. 

बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार (Delhi Sarafa Bazar) में सोना 175 रुपये चढ़कर 39,545 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया. चांदी भी 70 रुपये तेज होकर 47 हजार रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई. हालांकि इस हफ्ते की शुरूआत में सोमवार को सोना-चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई थी. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 30 रुपये टूटकर 38,995 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया था. 

धनतेरस की सेल को देखते हुए तमाम ज्वैलर्स फेस्टिव ऑफर लेकर मैदान में कूद पड़े हैं. यहां हम बता रहे हैं कि किस-किस ज्वैलर्स पर सोने-चांदी की खरीद पर क्या ऑफर चल रहा है.

Tanishq पर 25% का डिस्काउंट

टाटा के प्रोडक्ट तनिष्क ज्वैलर्स (Tanishq) ने गोल्ड ज्वैलरी के बनवाई शुल्क में 25 फीसदी तक की छूट देने का ऐलान किया है. साथ ही अगर आप तनिष्क ज्वैलर्स से HDFC Bank के कार्ड से खरीदारी करते हैं तो 10,000 रुपये तक का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी के इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए आपको कम से कम 35000 रुपये की खरीदारी करनी होगी. 

HazooriLal पर पाएं 40% की छूट

दिल्ली के मशहूर ब्रांड हजूरीलाल (HazooriLal) ने डायमंड और पोलकी ज्वैलरी पर 40 फीसदी फ्लैट डिस्काउंट देने का ऑफर दिया है. खास बात ये है कि हजूरीलाल ने अपने प्रोडक्ट्स पर केवल 1 फीसदी मेकिंग चार्ज वसूलने की बात कही है.

 

देखें Zee Business LIVE TV