धनतेरस (Dhanteras) कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन कुछ नया खरीदने की परंपरा है. इस बार धनतेरस 25 अक्टूबर, शुक्रवार को मनाई जाएगी. मान्यता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें लाभ होता है. धन संपदा में इजाफा होता है. धनतेरस (Dhanteras) के दिन सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुभ मुहूर्त और टाइम

शुक्रवार, 25 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) मनाई जाएगी. धनतेरस के दिन लक्ष्मी के साथ धन्वन्तरि की पूजा की जाती है. मान्यता है कि कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि के दिन समुंद्र मंथन से धन्वन्तरि प्रकट हुए. धन्वन्तरी के हाथों में अमृत से भरा कलश था.

धनतेरस (Dhanteras) के दिन धन के देवता कुबेर और यमदेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्त्व है. धनतेरस के दिन पूजन मुर्हुत शाम 07:08 बजे से रात 08:14 बजे तक है. 

निवेशकों के लिए भी यह दिन बहुत विशेष महत्व रखता है. 'धनतेरस' के दिन कमाई का पोर्टफोलियो (investment portfolio) तैयार करना चाहिए. शेयर बाजार (Stock Market) में मुनाफा कमाना आसान नहीं है. बाजार में निवेश (investment) को लेकर हमेशा ये दुविधा होती है कि पैसा बनेगा या फिर डूबेगा. लेकिन, बाजार के उतार-चढ़ाव में भी मुनाफा कमाने का मंत्र है. 

इस बार धनतेरस से पहले ही Zee Business के साथ अपना पोर्टफोलियो तैयार करें. Zee Business के मार्केट एक्सपर्ट बता रहे हैं कि कौन सा स्टॉक आपको मुनाफा दिलाएगा. बाजार के एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि अपने पोर्टफोलियो में धन की वर्षा करने वाले कौन-कौन से स्टॉक शामिल करें. 

 

देखें Zee Business LIVE TV