डब्बा ट्रेडिंग मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन! अबतक 3 लोग गिरफ्तार, ₹4700 करोड़ का हुआ था कारोबार
Dabba Trading Latest Update: डब्बा ट्रेडिंग मामले (Dabba Trading Case) में मुंबई पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन तीन लोगों के नाम विजय गाड़ा,विजय राठौड़ और हितेन मकवाना है.
Dabba Trading Latest Update: मुंबई में हाल ही में सामने आए डब्बा ट्रेडिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने इस मामले में 3 और लोगों को गिरफ्तार किया है. डब्बा ट्रेडिंग मामले (Dabba Trading Case) में मुंबई पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है और इन तीन लोगों के नाम विजय गाड़ा,विजय राठौड़ और हितेन मकवाना है. ये लोग मुख्य आरोपी जतिन मेहता को गिरफ्तार किया था. हालांकि इसके पास किसी तरह का कोई आवश्यक लाइसेंस नहीं था. बाद में मुंबई पुलिस ने इसे जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक, मार्च 2023 से लेकर 20 जून 2023 तक करीब 4673 करोड़ का टर्नओवर हुआ. हालांकि इससे सरकार को बड़ी चपत लगी है और सरकार के खेमे में 1.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
Mumbai Police का बड़ा एक्शन
ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, डब्बा ट्रेडिंग मामले में 3 और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुंबई पुलिस ने इन 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों लोग मुख्य आरोपी के साथ सब ब्रोकर का काम करते थे. ये लोग कमोडिटी और इक्विटी में ऑप्शन ट्रेडिंग करते थे. पुलिस का कहना कि इस मामले के तार मुंबई से बाहर भी जुड़े होने का शक है. इतना ही नहीं, मुंबई पुलिस का ये भी कहना है कि इस मामले आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Housing Sales ने बनाया रिकॉर्ड! देश के इन Top-7 शहरों में बिक गईं 1.5 लाख से ज्यादा Units
क्या है Dabba Trading का पूरा मामला
शेयर बाजार की तेजी का फायदा हर निवेशक उठाना चाहता है. ठगी करने वाले लोग इस बात को बखूबी समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं. शेयर बाजार के नाम पर होने वाले फ्रॉड में से एक है डब्बा ट्रेडिंग. इसमें मोटे रिटर्न का लालच देकर ट्रेडर्स को फंसाया जाता है और अंत में इन ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसा ही एक मामला गुरुवार को मुंबई में सामने आया, जिसमें अवैध ट्रेडिंग में मार्च 2023 से 20 जून2023 तक करीब 4672 करोड़ रुपये का टर्न ओवर हुआ. इसमें टैक्स, फीस न मिल पाने के चलते सरकार को करीब 2 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
डब्बा ट्रेडिंग है क्या?
डब्बा ट्रेडिंग शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेडिंग का गैरकानूनी तरीका है. इसमें सौदे स्टॉक एक्सचेंज पर नहीं किए जाते हैं. सौदे करने वाले लोग अनऑथराइज्ड होते हैं. ये लोग न किसी एक्सचेंज के मेंबर होते हैं. न ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ रजिस्टर्ड ब्रोकर होते हैं.
ये भी पढ़ें: 5 करोड़ गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया FRP बढ़ाने का ऐलान; कैबिनेट बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले
डब्बा ट्रेडिंग में ट्रेडिंग रिंग चलाने वाले स्टॉक एक्सचेंज प्लैटफॉर्म के बाहर अवैध तरीके से इक्विटी में व्यापार करवाते हैं. ये तय रिटर्न का लालच देते हुए कोई ऐप बना लेते हैं. फिर हवाला से पैसे का लेनदेन करते हैं ताकि इनकम टैक्स की नजर से बचे रहें. लोगों को लगता है कि वे शेयर बाजार में पैसा लगा रहे हैं. लेकिन असल में ये फर्जीवाड़ा होता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें