Best Midcap Stocks: बाजार के उतार चढ़ाव के बीच मिडकैप शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप 150 अंकों के करीब तक मजबूत हुआ है. मिडकैप पर निवेशकों का भरोसा बना हुआ है और बीते 1 साल से इसमें लगातार निवेश देखने को मिल रहा है. लंबी रैली के बाद अभी भी कई मिडकैप स्टॉक बाजार में दौड़ लगाने को तैयार हैं. इनके फंडामेंटल मजबूत हैं और वैल्युएशन आकर्षक. ये शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में आपकी जेब भर सकते हैं. आप भी ऐसे क्वालिटी मिडकैप शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज इन शेयरों की लिस्ट में Welspun India, CSB Bank, La Opala, Heranba Industries, Bharat Dynamics और Nocil शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट रजत बोस और अविनाश गोरक्षकर ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

रजत बोस की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Welspun India

रजत बोस ने लॉन्ग टर्म के लिए Welspun India में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 235 रुपये और 317 रुपये का टारगेट दिया है. जबकि 115 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कभी भी गिरावट हो तो फिर जोड़िए. कंसोडिशेन के बाद स्टॉक में अपसाइड मूवमेंट देखने को मिल रहा है. कंपनी के फंडामेंटल बहुत अच्छे हैं. कंपनी के साथ कोई निगेटिव इश्यू नहीं है.

पोजिशनल: CSB Bank

पोजिशनल पिक के रूप में रजत बोस ने CSB Bank में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 372 रुपये और 399 रुपये का लक्ष्य है, जबकि 280 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कंपनी के फंडामेंटल लगातार इंप्रूव हो रहे हैं. मोमेंटल बेहतर बना हुआ है.

शॉर्ट टर्म: La Opala

रजत बोस ने शॉर्ट टर्म के लिए La Opala में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 335 रुपये से 337 रुपये और 355 रुपये से 365 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 299 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. कंपनी की कैश जेने​रेटिंग की क्षमता बेहतर है. दिग्गज निवेशकों ने भी शेयर खरीदा है.

अविनाश गोरक्षकर की पसंद

लॉन्ग टर्म: Heranba Industries

अविनाश गोरक्षकर ने लॉन्ग टर्म के लिए Heranba Industries में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए लक्ष्य 1050 रुपये रखा है. यह एग्रोकेमिकल कंपनी है, जो स्पेशिएलिटी केमिकल बनाती है. एक्सपोर्ट और टॉप लाइन ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है.

पोजिशनल: Bharat Dynamics

पोजिशनल पिक के रूप में अविनाश गोरक्षकर ने Bharat Dynamics में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 430 रुपये से 450 रुपये का लक्ष्य रखा है. यह डिफेंस सेक्टर की कंपनी है. डिफेंस मिनिस्ट्री से हाल ही में बड़ा आर्डर मिला है. 5000 करोड़ का पहले से ही आर्डरबुक है. मिसाइल का बड़ा प्लेयर है.

शॉर्ट टर्म: Nocil

शॉर्ट टर्म के रूप में अविनाश गोरक्षकर ने Nocil में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 330 रुपये से 340 रुपये का टारगेट दिया है. यह पेट्रोकेमिकल प्लेयर है. रबर केमिकल में मार्केट लीडर कंपनी है. हाल ही में कंपनी ने अपना एक्सपेंशन पूरा किया है.