Cryptocurrency markets: क्रिप्टोकरेंसी बाजार इस साल की सबसे बड़ी गिरावट देख रहा है. हर कुछ महीनों पर अचानक झटका खाने वाले बाजार में इस बार झटके के पीछे क्रिप्टो मार्केट को बड़ा सपोर्ट देने वाले क्रिप्टो फ्रेंडली अमेरिकी बैंक Silvergate Capital Corp का एक फैसला है. इस बैंक ने घोषणा की है कि वो अपना बिजनेस बंद कर रहा है और घाटे की भरपाई करने के लिए लिक्विडेशन करने जा रहा है. इसके बाद Crypto में 10% तक की भारी गिरावट आई है. Bitcoin 9% गिरा और इस साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. बिटकॉइन $20000 से नीचे आ गया है, जो 2023 की सबसे बड़ी गिरावट है.

Crypto Coins एक महीने में कितनी गिरावट
   
बिटकॉइन (Bitcoin)   19%
इथीरियम (Ethereum)     16%
शीबा इनू (Shiba INU)     98%
डॉजकॉइन (Dogecoin)       25%
सोलाना (Solana)        27%

क्रिप्टो बैंकिंग में भी कामकाज बंद करेगा बैंक (Crypto-bank Silvergate Capital)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिल्वर गेट कैपिटल क्रिप्टो बैंकिंग में भी कामकाज को बंद करेगी. इस फैसले के बाद सिल्वर गेट के  शेयर में 40% से ज्यादा का गिरावट आई है. सिल्वरगेट का अंत क्रिप्टो इंडस्ट्री के लिए चिंता का विषय है. बिटकॉइन पर लेनदेन की कुल संख्या में 17% की गिरावट आई है. मार्च के महीने में, बिटकॉइन का औसत वॉल्यूम लगभग $25 बिलियन डॉलर रह गया है, जो फरवरी  के लिए 36 बिलियन डॉलर था. सिल्वरगेट की समस्याओं के बाद ट्रेडिंग वॉल्यूम में भारी कमी आई है.

सिल्वरगेट के बंद होने का कारण क्या है? (Silvergate Closure)

सिल्वरगेट ने चौथी तिमाही में लगभग $1 बिलियन का नेट घाटा दर्ज किया है. कस्टमर डिपॉजिट 68% से  घटकर $3.8 बिलियन रह गया था. विथड्रावल को कवर करने के लिए सिल्वरगेट को $5.2 बिलियन की डेट सिक्योरिटीज बेचनी पड़ीं थीं. कंपनी अतिरिक्त $4.3 B के लिए फेडरल होम लोन बैंक भी गई.

जांच के निशाने पर पर थी कंपनी (Probe into Silvergate)

बाजार नियामक सिल्वरगेट की जांच कर रहे थे. कंपनी ने वित्त वर्ष 31 दिसंबर, 2022 का एनुअल रिपोर्ट सबमिट नहीं किया था. इसके लिए कंपनी को 16 मार्च तक का समय दिया गया था लेकिन कंपनी ने उसके पहले ही अपना कारोबार बंद करने का फैसला कर लिया. खास बात है कि क्रिप्टो एक्सचेंज FTX सिल्वरगेट का एक प्रमुख ग्राहक था. इसके अलावा, Citadel Securities और BlackRock जैसी इन्वेस्टमेंट फर्म ने हाल ही में सिल्वरगेट में 5.5% और 7% की हिस्सेदारी खरीदी थी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें