पेट्रोल और डीजल के दाम में रविवार को गिरावट दर्ज की गई, मगर आने वाले दिनों में राहत मिलने की गुंजाइश कम है, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव तकरीबन पांच महीने के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रेंट क्रूड का भाव 70 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चला गया है, जो नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है. ब्रेंट क्रूड के दाम में इस साल अबतक 34 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले दो सप्ताह में ब्रेंट क्रूड के दाम में 3.65 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है, जिसका असर आने वाले दिनों में देखा जा सकता है. 

दरअसल, भारत अपनी तेल की खपत की 80 फीसदी जरूरतों की पूर्ति आयात से करता है, इसलिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में चढ़ाव-उतार के अनुसार तय होता है. 

बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर ब्रेंट क्रूड के जून डिलीवरी अनुबंध का भाव एक दिन पहले के मुकाबले करीब एक डॉलर यानी 1.46 फीसदी तेजी के साथ 70.41 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के दौरान 70.48 डॉलर प्रति बैरल का ऊंचा स्तर रहा. 

इससे पहले 12 नवंबर, 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव 71.88 डॉलर तक उछलने के बाद 70.12 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. हालांकि 26 दिसंबर, 2018 को ब्रेंट क्रूड का भाव लुढ़ककर 49.93 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया. 

अमेरिकी लाइट क्रूड वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) का मई डिलीवरी अनुबंध बीते शुक्रवार को पिछले सत्र के मुकाबले 1.17 डॉलर यानी 1.88 फीसदी तेजी के साथ 63.27 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जोकि नवंबर के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है.

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को पेट्रोल के दाम में छह पैसे और डीजल के दाम में आठ से नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की. इससे एक दिन पहले शनिवार को डीजल के दाम में पांच से छह पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज की गई थी, जबकि पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे.

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम घटकर क्रमश: 72.85 रुपये, 74.87 रुपये, 78.42 रुपये और 75.61 रुपये प्रति लीटर हो गए. 

चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.11 रुपये, 67.85 रुपये, 69.19 रुपये और 69.80 रुपये प्रति लीटर हो गए. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में डीजल के दाम में आठ पैसे, जबकि चेन्नई में नौ पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 10 दिनों बाद कटौती की गई है. इससे पहले दिल्ली में 28 मार्च को पेट्रोल 72.86 रुपये से घटकर 72.81 रुपये लीटर हो गया. डीजल के दाम में छह दिन बाद कमी दर्ज की गई है. इससे पहले एक अप्रैल को डीजल का भाव दिल्ली में 66.14 रुपये से घटकर 66.09 रुपये लीटर हुआ था.