कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण देश के शेयर बाजारों में रैली नहीं आ पा रही है. बुधवार को भी कमजोर वैश्विक संकेतों के चलते शेयर बाजार (Share Market) में प्रमुख सेंसेक्स सूचकांक (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 700 अंक से अधिक गिर गया. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान कोटक बैंक (Kotak bank Stock Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Stock Price) और इंफोसिस (Infosys Stock Price) के शेयरों में कमजोरी देखी गई. नए वित्त वर्ष के पहले दिन लाल निशान के साथ सेंसेक्स 714.74 अंक या 2.43 प्रतिशत 28,753.75 पर कारोबार कर रहा था. 

इसी तरह एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 199 अंक या 2.31 प्रतिशत गिरकर 8,398.75 पर था. सेंसेक्स में सबसे अधिक कोटक बैंक में 8 फीसदी तक की गिरावट हुई. 

गिरावट के लिहाज से उसके बाद एसबीआई (SBI Stock Price), इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट रहे. दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank Stock Price) और पॉवरग्रिड (Powergrid Stock Price) में तेजी आई. 

पिछले सत्र में सेंसेक्स 1,028.17 अंक या 3.62 प्रतिशत बढ़कर 29,468.49 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 316.65 अंक या 3.82 प्रतिशत बढ़कर 8,597.75 पर बंद हुआ. हालांकि, बीते वित्त वर्ष के दौरान सेंसेक्स 9,204.42 अंक या 23.80 प्रतिशत गिर गया, जबकि निफ्टी में 3,026.15 अंक या 26.03 प्रतिशत की गिरावट आई. 

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक उन्होंने मंगलवार को 3,044.94 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों को बेचा. 

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज के बिक्री कारोबार प्रमुख एस हरिहरन ने कहा कि अप्रैल महीने के दौरान कोविड-19 से जुड़ी खबरें बाजार को प्रभावित करेंगी, क्योंकि इसके आधार पर ही विदेश निवेशकों का रुख तय होगा. दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशक प्रत्येक गिरावट में निवेश जारी रखेंगे.