मुंबई और आसपास के बाशिंदों को अब CNG के ज्‍यादा दाम चुकाने होंगे. क्‍योंकि सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (Mahanagar gas lmited) ने CNG की कीमत में शनिवार को 1 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़ोतरी करने की घोषणा की. इस बढ़ोतरी के बाद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में CNG की कीमत बढ़कर 48.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. बढ़ी दरें तत्काल प्रभावी हो गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट और Coronavirus महामारी कारण कम बिक्री से हो रहे नुकसान की भरपाई के लिये हम आज (शनिवार) से CNG का दाम एक रुपये प्रति किलो बढ़ा रहे हैं. 

हालांकि इस बढ़ोतरी के बाद भी डीजल और पेट्रोल की तुलना में CNG से वाहन चलाना सस्ता बैठेगा. कंपनी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद मुंबई और इसके आसपास के इलाकों में पेट्रोल और डीजल की तुलना में CNG से वाहन चलाने पर क्रमश: करीब 60 प्रतिशत और 39 प्रतिशत की बचत होगी.

हालांकि देश में प्राकृतिक गैस (Natural gas) की कीमत तय करने और मार्केटिंग की खुली छूट देने की तैयारी चल रही है. पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मानें तो जल्‍द ही MSME उद्योग प्राकृतिक गैस से चलेंगे. यही नहीं घर और वाहन में इस्तेमाल होने वाली प्राकृतिक गैस (CNG-PNG) की दरें भी कम होंगी. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय प्राकृतिक गैस को न सिर्फ आसानी से मुहैया कराने बल्कि उसे आम लोगों के लिए किफायती बनाने पर काम कर रहा है.

Zee Business Live TV

प्रधान के मुताबिक जल्द ही सरकार प्राकृतिक गैस के परिवहन की लागत को कम करने जा रही है. इसके लिए मंत्रालय की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. प्रधान ने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय प्राकृतिक गैस के परिवहन लागत को भी किफायती बनाने पर काम कर रहा है.