CNG Price in Mumbai: मुंबई और आसपास के इलाकों में पाइप के जरिए गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी महानगर गैस ने कंप्रेस्ड प्राकृतिक गैस (Compressed natural gas- CNG) का भाव 1.5 रुपये प्रति किलोग्राम और पाइप से पहुंचाई जाने वाली घरेलू रसोईं गैस (Piped Natural gas-PNG) का भाव 95 पैसा प्रति घन मीटर ऊंचा कर दिया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महानगर गैस (Mahanagar Gas) कंपनी ने कहा है कि उसने कोविड-19 महामारी के दौरान परिचालन, कर्मचारी और स्थाई खर्चों में इजाफे की भरपायी के लिए गैस के दाम बढ़ाए हैं.

कंपनी ने कहा है कि मुंबई और उससे लगे इलाकों में अब सीएनजी (CNG Price) और पीएनजी (PNG Price) के भाव क्रमश: 49.40 रुपये प्रति किलो ग्राम और 29.85 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब1) और 35.45 रुपये प्रति घनमीटर (स्लैब2) हो गए हैं.

बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम (LPG Gas Cylinder Price)

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने 4 फरवरी से 14 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी घरेलू गैस सिलेंडर दाम बढ़ा दिए. इस बार 25 रुपये प्रति सिलिंडर बढ़ाए गए. नई कीमतों के बाद दिल्ली में 719 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 745.50 रुपये प्रति सिलेंडर, मुंबई में 710 और चेन्नई में 735 रुपये प्रति सिलेंडर देना होगा.

बता दें कि दिसंबर में रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में दो बार बढ़ोतरी हुई थी. नवंबर के 594 रुपये से बढ़ाकर एक दिसंबर को गैस सिलेंडर का रेट 644 रुपये किया गया और फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर इसकी कीमत 694 रुपये कर दी गई. एक महीने के अंदर 100 रुपये का इजाफा किया गया. इसके बाद जनवरी में तेल कंपनियों ने एलपीजी की कीमत स्थिर रखी और अब एक बार फिर एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें