बजट (Budget 2020) से पहले बाजार में एक्शन देखने को मिला है. बुधवार को कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में भारी उछाल आया. बीएसई का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 231 अंक चढ़कर 41198 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी (NSE nifty) 77 अंकों की तेजी के साथ 12132 के स्तर पर क्लोज हुआ है. इसके अलावा मेटल, FMCG और सरकारी कंपनियों के शेयरों में खरीदारी जारी रही. इसके अलावा बैंक निफ्टी (Bank Nifty) 119 अंक चढ़कर 30880 पर बंद हुआ है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन से शेयर हरे निशान में हुए बंद 

दिग्गज शेयरों की बात करें तो Tata Motors, Bajaj Finance, Infratel, Nestle India, ITC, Adani Ports, JSW Steel और Power Grid के शेयरों में शानदार तेजी बरकरार रही. ये सभी शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. इसके अलावा यस बैंक, रेड्डी, टीसीएस, एचडीएफसी, टाइटन, सिप्ला, ग्रासिम और सनफार्मा के शेयर्स लाल निशान में बंद हुए है. 

हर निशान पर बंद हुआ सेक्टोरियल इंडेक्स 

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो कंज्यूमर ड्यूरेबिल्स सेक्टर लाल निशान पर बंद हुआ है. इसके अलावा सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए हैं. बीएसई ऑटो, बैंक निफ्टी, कैपिटल गुड्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, बीएसई आईटी, बीएसई मेटल, ऑयल एंड गैस, बीएसई पीएसयू और बीएसई टेक सेक्टर खरीदारी के साथ बंद हुए हैं. 

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप में आई तेजी

BSE स्मॉलकैप, मिडकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुआ है. BSE स्मॉलकैप इंडेक्स 22.14 अंकों की तेजी के साथ 14844.42 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा मिडकैप इंडेक्स 81.31 अंकों की तेजी के बाद 15758.98 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स 35.30 अंकों की बढ़त के बाद 18267.70 के स्तर पर बंद हुआ. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बेहतर आए तिमाही नतीजे

आपको बता दें कि आज Bajaj Finance ने अपने नतीजे जारी किए जो अनुमान से काफी अच्छे आए इसका असर भी बाजार में देखने को मिला. Q3 में कंपनी का प्रॉफिट 52 फीसदी बढ़ा है. इसका असर भी बाजार पर देखने को मिला है. इसके अलावा Monthly Expiry से पहले Nifty में भी तेजी देखने को मिली है.