Best Midcap Stocks: मिडकैप शेयरों में रैली जारी है. आज बीएसई पर मिडकैप इंडेक्स नए हाई पर पहुंच गया है. इंडेक्स ने आज की ट्रेडिंग में 25384 का रिकॉर्ड स्तर टच किया. 1 साल में इंडेक्स का रिटर्न करीब 70 फीसदी हो चुका है. इस शानदार रैली के बाद भी इस सेग्मेंट में अभी कई शेयर लंबी दौड़ लगाने को तैयार हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. ये मिडकैप स्टॉक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में आपको हाई रिटर्न दे सकते हैं. आज इन शेयरों की लिस्ट में SPARC, Ceat, Rallis India, Birla Corp, Cyient और Clean Science शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में एनालिस्ट सिद्दार्थ सेडानी और रजत बोस ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

सिद्दार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Birla Corp

सिद्दार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Birla Corp में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए लिए 1758 रुपये का टारगेट दिया है. कंपनी की 90 फीसदी से ज्यादा कैपेसिटी यूटिलाइजेशन है. कंपनी अपनी कैपेसिटी और बढ़ाने वाली है. डिमांड बढ़ रही है, जिसका फायदा मिलेगा.

पोजिशनल: Cyient

पोजिशनल पिक के रूप में सिद्दार्थ सेडानी ने Cyient में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए इसमें 1240 रुपये का टारगेट दिया है. यह एक टेक कंपनी है जो इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस और आटोमोबाइल में है. कैश फ्लो मजबूत है. आर्डर बुक भी बेहतर है.

शॉर्ट टर्म: Clean Science

शॉर्ट टर्म के लिए सिद्दार्थ सेडानी ने Clean Science में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने इसमें 2020 रुपये का टारगेट दिया है. स्पेशिएलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. कुछ प्रोडक्ट तो सिर्फ यही बनाती है.

रजत बोस की पसंद

लॉन्ग टर्म: SPARC

रजत बोस ने लॉन्ग टर्म के लिए SPARC में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 435 रुपये से 485 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 253 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है. यह फार्मा सेक्टर की अच्छी कंपनी है. कंपनी का प्रदर्शन भी बेहतर रहा है.

पोजिशनल: Ceat

पोजिशनल पिक के रूप में रजत बोस ने Ceat में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 1535 रुपये से 1625 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 1290 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह टायर सेक्टर की कंपनी है. आटो सेक्टर में तेजी आने का फायदा इसे मिलेगा.  वीकली चार्ट में शेयर अच्छा ब्रेक आउट दिखा चुका है.

शॉर्ट टर्म: Rallis India

शॉर्ट टर्म के लिए रजत बोस ने Rallis India में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 314 रुपये से 328 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि रुपये पर 288 रुपये स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.