सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज लिमिटेड (CDSL) ने बृहस्पतिवार को बताया कि गुजरात के गिफ्ट सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (IFSC) में स्थित उसकी शाखा को विदेशी डिपॉजिटरी के रूप में मान्यता मिल गई है. CDSL ने एक बयान में कहा कि उसे यह मान्यता अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CDSL के मुताबिक, उसकी यह ब्रांच ‘CDSL IFSC’ गिफ्ट सिटी के अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में स्वीकृत सभी पात्र प्रतिभूतियों के होल्डिंग व हस्तांतरण का कार्य करेगी. इस शाखा का उद्देश्य IDSC को वैश्विक निवेशकों के लिए अग्रणी वित्त केंद्रों में तरजीही गंतव्य बनाना है. CDSL ने कहा कि इस शाखा को मंजूरी बुधवार को मिली.

CDSL के प्रबंध निदेशक (MD) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नेहल वोरा ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यह कदम वित्तीय पारिस्थितिकी तंत्र के विकास में योगदान देगा. CDSL के प्रमुख शेयरधारकों में BSE, केनरा बैंक, HDFC बैंक, LIC और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक शामिल हैं.