Buy, Sell and Hold: भारतीय बाजार पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भी लाल निशान के साथ बंद हुए. लगातार तीन दिन भारतीय बाजार बिकवाली के साथ बंद हुए. S&P BSE Sensex 60,000 के नीचे और Nifty50 17800 के लेवल के नीचे बंद हुआ. सेक्टर स्पेसिफिक बात करें तो इस दौरान PSU बैंक में खरीदारी देखने को मिली और ऑटो, मेटल, आईटी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली जारी रही. 

पिछले हफ्ते के आखिरी दिन कैसा रहा बाजार?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tanla Platform में पिछले हफ्ते के आखिरी दिन यानी गुरुवार को 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली.  वहीं Trident भी 5 फीसदी बढ़ा लेकिन Vedanta में 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. अगर आपने भी अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को शामिल किया है तो यहां जान लीजिए कि एक्सपर्ट का इन तीनों पर क्या राय है...

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ITC, Birlasoft समेत ये शेयर 3 से 4 हफ्तों में कराएंगे कमाई, चेक करें करंट प्राइस, स्टॉप लॉस और टारगेट

Trident: Hold

एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा हफ्ते में इस शेयर ने अपने 5 हफ्ते पुराना कंसोलिडेशन जोन 43-35 के लेवल के बीच में रहा. क्लोजिंग बेसिस के आधार पर ये शेयर 51 के लेवल को पार कर सकता है. एक्सपर्ट ने राय दी है कि इस शेयर पर 38 Stop Loss के साथ Hold की सलाह दी जाती है. 

Vedanta Ltd: Avoid

एक्सपर्ट ने वेदांता पर खरीदारी ना करने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर के 290-280 सपोर्ट जोन के ऊपर तक टिका रहना मुश्किल है. एक्सपर्ट ने सलाह दी है कि एक निश्चित समय के लिए इस शेयर पर Avoid किया जाए.