Buy, Sell or Hold: ग्‍लोबल सेंटीमेंट के चलते घरेलू शेयर बाजारों में निचले स्‍तर से रिकवरी है. हालांकि, उतार-चढ़ाव बना हुआ है. इस बीच, अर्निंग्‍स सीजन के साथ-साथ कॉरपोरेट डेवलपमेंट के दम पर कई शेयर मजबूत या कमजोर नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स पर अपनी रेटिंग जारी की है और इनके टारगेट में बदलाव किया है. इन स्‍टॉक्‍स में Bharat Forge, Trent, Page Industries, Apollo Hospitals और Amber Enterprises शामिल हैं.

Bharat Forge 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्‍लोबल ब्रोकरेज CLSA ने Bharat Forge पर रेटिंग अपग्रेड कर Outperform कर दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 799 रुपये दिया है. Jefferies ने स्‍टॉक पर Underperform की रेटिंग दी है. टारगेट 540 रुपये रखा है. Nomura ने भारत फोर्जे पर 838 के टारगेट के साथ Buy की राय है. जबकि, Citi ने Sell की सलाह दी है. टारगेट 590 रखा है. 11 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 736 रुपये पर बंद हुआ था.  

Trent

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Jefferies ने Trent पर Hold की राय बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1150 रुपये से बढ़ाकर 1300 रुपये कर दिया है. 11 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 1340 रुपये पर बंद हुआ था. 

Page Industries

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Macquarie ने Page Industries पर रेटिंग Underperform बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट 33500 रुपये से बढ़ाकर 37500 रुपये कर दिया है. Citi ने स्‍टॉक पर Buy की सलाह दी है. टारगेट 47000 से बढ़ाकर 56000 किया है. 11 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 49011 रुपये पर बंद हुआ था.

Apollo Hospitals

ग्‍लोबल ब्रोकरेज Citi ने Apollo Hospitals पर Buy की रेटिंग बनाए रखी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 5420 रुपये दिया है. 11 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 4430 रुपये पर बंद हुआ था.

Amber Enterprises

ब्रोकरेज फर्म Edelweiss ने Amber Enterprises पर Hold की रेटिंग बरकरार रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,350 रुपये दिया है. 11 अगस्‍त 2022 को स्‍टॉक का भाव 2185 रुपये पर बंद हुआ था. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)