ICICI Direct BUY call on Tata Motors: शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा मोटर्स कंपनी के शेयरों (Tata Motors) ने निवेशकों को जबरदस्‍त कमाई कराई है. टाइटन के शेयरों ने एक साल में 200 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्‍ट (ICICI Direct) ने टाटा मोटर्स पर खरीदारी की सलाह (Tata Motors) देते हुए 450 रुपये का टारगेट प्राइस अगले 12 महीने के लिए रखा है.

Tata Motors: एक साल में 204% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स एक शानदार स्‍टॉक्‍स में से एक रहा है. बीते एक साल में इस शेयर ने 200 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न निवेशकों को दिया है. वहीं, इस साल अबतक 120 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. 11 अक्‍टूबर को शेयर भाव 413 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. राकेश झुनझुनवाला के पास टाटा मोटर्स के 3.77 करोड़ शेयर हैं. झुनझुनवाला की कंपनी में 1.1 फीसदी होल्डिंग है, जिसकी 11 अक्‍टूबर को वैल्‍यू 1,555.3 करोड़ रुपये रही. टाटा मोटर्स झुनझुनवाला का पसंदीदा स्टॉक रहा है और लंबे समय से इनके पोर्टफोलियो में है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

ब्रोकरेज हाउस ने दी खरीदारी की सलाह 

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कंपनी का वॉल्‍यूम रफ्तार पकड़ रहा है. इलेक्ट्रिक व्‍हीकल को लेकर कंपनी का फोकस है. यह कंपनी के पोर्टफोलियो को आगे मजबूती देगा. ब्रोकरेज हाउस ने 450 रुपये प्रति शेयर टारगेट के साथ खरीदारी (BUY) की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्म ने अगले 12 महीने के लिए यह टारगेट दिया है. 

Tata Motors: फाइनेंशियल परफॉर्मेंस

टाटा मोटर्स का जून 2021 तिमाही में कंसॉलिडेटेड घाटा कम हुआ है. 30 जून को समाप्‍त तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 4,450.92 करोड़ रुपये रहा, जोकि इससे एक साल पहले इसी तिमाही में 8,437.99 करोड़ रुपये था. कंपनी का कुल रेवेन्‍यू बढ़कर 66,406.05 करोड़ रुपये हो गया. जो इससे एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 107.6 फीसदी ज्‍यादा है. 

 

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के अपने विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)