Coal India share BUY call: बाजार में आई रिकॉर्ड तेजी के बाद उतार-चढ़ाव का दौर देखा जा रहा है. इस बीच कई शेयरों में निवेश को लेकर आउटलुक काफी जबरदस्‍त बन रहा है. सरकारी कोल कंपनी कोल इंडिया (Coal India Ltd) की ऑफटेक वॉल्‍यूम ग्रोथ बढ़ने, कीमतें बढ़ने की उम्‍मीद और ग्‍लोबल मार्केट के मौजूदा हालात का घरेलू स्‍तर पर सपोर्ट की संभावनाओं को देखते हुए ब्रोकरेज हाउस कंपनी के शेयरों बुलिश नजर आ रहे हैं. 200 रुपये के कम के इस शेयर ने बीते एक साल के दौरान करीब 62 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दिया है. आगे भी इस शेयर में निवेशकों को शानदार रिटर्न देने का दम है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities Limited) ने कोल इंडिया में 234 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी (Coal India BUY) की सलाह दी है.

Coal India: 38% से ज्‍यादा रिटर्न की उम्‍मीद  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार का वैल्युएशन बहुत ज्यादा है. ऐसे में कई शेयर बहुत महंगे हो चुके हैं. वहीं, कोल इंडिया के शेयर का वैल्युएशन अभी भी आकर्षक है. इस साल अब तक इसमें करीब 45 फीसदी तक की तेजी रही है. वहीं, पिछले एक साल में अबतक यह शेयर करीब 62 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दे चुका है. इसके बावजूद शेयर का वैल्‍युएशन आकर्षक है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज ने इस शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 234 रुपये का टारगेट रखा है. इस लिहाज से इसमें आगे अभी निवेशकों को करंट प्राइस (169 रुपये) से करीब 38 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

क्‍या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट

ब्रोजरेज हाउस ICICI सिक्‍युरिटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्‍टूबर 2021 में कंपनी का ऑफटेक वॉल्‍यूम सालाना आधार पर 11 फीसदी से ज्‍यादा और वित्‍त वर्ष 2022 के शुरुआती 7 महीनों में 19.2 फीसदी उछला है. वित्‍त वर्ष 2022 में ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच सकता है. इसकी अहम वजह सितंबर-अक्‍टूबर के दौरान पावर डिमांड बढ़ने, कोल पावर प्‍लांट में स्‍टॉक घटने, एक्‍सचेंज पर पावर कीमतों में उछाल और चीन में शॉर्टेज के चलते ग्‍लोबल मार्केट में कोल की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंचना रही.

इसके अलावा, कोल इंडिया मैनेजमेंट ने मौजूदा हालात में कीमतें बढ़ाने के संकेत दिए हैं. आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज ने कोल इंडिया 'बाय' रेटिंग देते हुए 234 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी 20-25 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दे सकती है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)