Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट पर निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. इस सेग्मेंट में हमेशा निवेश के कई बेहतर विकल्प मौजूद रहते हैं. बाजार की तेजी में मिडकैप में जोरदार रैली भी देखने को मिलती है. रोज की तरह आज भी क्वालिटी मिडकैप स्टॉक्स की लिस्ट तैयार है, जो  शॉर्ट टर्म, मिड टर्म और लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप मिडकैप शेयरों (Best MidCap Stocks to Invest) में पैसे लगाकर मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो इन पर नजर रख सकते हैं. HUDCO, IndiaMART, Graphite India, Welspun India, Greaves Cotton और Schneider Electric ऐसे ही स्टॉक्स की लिस्ट में शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एनालिस्ट सिद्धार्थ सेडानी और राजेश पालविया ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.

सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: Mangalam Cement

सिद्धार्थ सेडानी ने लॉन्ग टर्म के लिए Mangalam Cement में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए 600 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी के हाल ही में मजबूत तिमाही नतीजे आए हैं. कंपनी के मुनाफा में करीब 190 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. कंपनी ने अपने खर्च कम किए हैं. लॉस मेकिंग सब्सिडियरी का मर्जर करने का प्लान है. इसका फायदा मिलेगा.

पोजिशनल: Mahindra Logistics

सिद्धार्थ सेडानी ने पोजिशनल पिक में Mahindra Logistics को चुना है और इसके लिए 672 रुपये का लक्ष्य रखा है. यह महिंद्रा ग्रुप की कंपनी है. Mahindra Logistics थर्ड पार्टी लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड कराती है. कंपनी ने हाल ही में फ्लिपकार्ट के साथ टाइ अप किया है, जिसके तहत यह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर प्रोडक्ट की डिलिवरी करेगी.

शॉर्ट टर्म: NOCIL

सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट टर्म के लिए NOCIL को चुना है और इसमें 275 रुपये का लक्ष्य दिया है. कंपनी स्पेशिएलिटी केमिकल बनाती है और रबर केमिकल की लीडर कंपनी है. कंपनी कैपेक्स कर चुकी है. मार्केट शेयर बढ़ने की उम्मीद है. टायर कंपनियों के एक्सपेंशन प्लान का फायदा भी इसे मिलेगा.

राजेश पालविया की पसंद

लॉन्ग टर्म: Thirumalai Chemicals

राजेश पालविया ने लॉन्ग टर्म के लिए Thirumalai Chemicals में निवेश की सलाह दी है. इसके लिए 235 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं 172 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह केमिकल स्पेस की कंपनी है. स्टॉक बुलिश टेरिटरी में ट्रेड कर रहा है. आगे इसमें तेजी देखने को मिल रही है. किसी भी गिरावट पर शेयर खरीदना चाहिए.

पोजिशनल: GIPCL

राजेश पालविया ने पोजिशनल पिक के रूप में GIPCL को चुना है. इसके लिए 130 रुपये का लक्ष्य दिया है और 95 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. मल्टीपल रेजिसटेंस जो का ब्रेक आउट देखने को मिला है. अब यहां से तेजी दिख रही है.

शॉर्ट टर्म: TN Petro

राजेश पालविया ने शॉर्ट टर्म के लिए TN Petro को चुना है. शेयर के लिए उन्होंने 165 रुपये का लक्ष्य दिया है और 128 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. बुलिश टेरिटरी में स्टॉक ट्रेड कर रहा है. इसमें 2 महीने से अच्छी खरीददारी देखने को मिल रही है. कोई भी गिरावट आने पर स्टॉक खरीदना चाहिए.