Budget Stocks: आज संसद में वित्त मंत्री ने देश का बजट पेश किया. इस बजट ने शेयर बाजार को खूब खुश किया और शेयर बाजार दमदार तेजी के साथ बंद हुआ. ऐसे में अगर आप भी शेयर बाजार में दमदार कमाई और खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो मार्केट के जानकार निवेशकों के लिए ऐसे सेक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां आगे चलकर बढ़िया रिटर्न देखी जा सकती है. अगर आप भी शेयर बाजार में कमाई करने के अच्छे और बेहतरीन ऑप्शन्स ढूंढ रहे हैं तो इन सेक्टर्स के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. एबेकस के फाउंडर सुनील सिंघानिया ने मोटी कमाई के लिए ऐसे सेक्टरों की पूरी लिस्ट दी है. 

किन सेक्टर में बनेगा पैसा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने बताया कि फाइनेंशियल सेक्टर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं, लेकिन इस सेक्टर में मिलने वाली रिटर्न में अच्छी खासा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. एक्सपर्ट ने कहा कि ग्लोबल बाजारों की गिरावट में भी बाजार संभला रहा. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

स्टील सेक्टर में भी दिख सकता है दम

एक्सपर्ट ने बताया कि ग्लोबली स्टील में काफी कंसोलिडेशन हुआ है और हर देश इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेंडिंग की बात कर रहा है. ऐसे में स्टील की डिमांड कम नहीं होगी. एक्सपर्ट की सलाह है कि इस बजट के बाद से फाइनेंशियल और आईटी सेक्टर के शेयरों में निवेश किया जा सकता है. 

फार्मा सेक्टर्स में ग्रोथ के संभावना

एक्सपर्ट ने बताया कि फार्मा कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजों देखें तो वो बहुत अच्छे आए हैं. इसमें सिपला, सन फार्मा जैसे स्टॉक्स शामिल हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि भविष्य में फार्मा सेक्टर्स के स्टॉक्स में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.