Budget Stocks: आज देश का बजट पेश किया गया, जिसके बाद शेयर बाजार में शुरुआत में जोरदार तेजी गई. खबर लिखते समय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स में करीब 900 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है, तो वहीं Nifty 50 में 1.50 फीसदी की तेजी है. वहीं बजट के बाद अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी के लिए अच्छे और दमदार शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन आपके लिए दमदार स्टॉक लेकर आए हैं. इनमें से एक शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhaunwala) का सबसे फेवरेट है. अगर आप भी खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो संजीव भसीन की सलाह पर खरीदारी कर सकते हैं. 

किन शेयरों पर खरीदारी की सलाह

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने बजट के बाद मोटी कमाई के लिए कैश मार्केट से 2 दमदार शेयरों को चुना है. संजीव भसीन के मुताबिक, बजट के बाद HCL Tech और Titan शेयर में खरीदारी की जा सकती है. आइए जानते हैं कि संजीव भसीन ने इन शेयरों में खरीदारी की सलाह क्यों दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जेम्स एंड ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का असर 

मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने कहा कि सरकार ने जेम्स एंड ज्वेलरी सेक्टर के स्टॉक्स पर असर देखने को मिल सकता है. सरकार ने जेम्स एंड ज्वेलरी पर कस्टम ड्यूटी को घटाया है, जिसके बाद इस सेक्टर के इस स्टॉक्स पर अच्छा एक्शन देखने को मिल सकता है. वहीं शादी का मौसम है और इससे Titan कंपनी के शेयर में दम दिख सकता है. 

Titan - Buy

  • CMP - 2384.60
  • Target - 2500
  • Stop Loss - 2025

HCL Tech - Buy

  • CMP - 1114.90
  • Target - 1300
  • Stop Loss - 1050