Budget My Pick: बजट से पहले अगर पोर्टफोलियो के लिए सस्‍ती वैल्‍युएशन वाले दमदार शेयर की तलाश में हैं, तो टेक्‍सटाइल एस्‍टेट सेक्‍टर की कंपनी इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Indo Count Industries Ltd) एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. कंपनी के बेहतर आउटलुक के दम पर सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी (Vikas Sethi) ने अपनी बजट पिक (Budget My Pick) में इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज को शामिल किया है. मार्केट एक्‍सपर्ट विकास सेठी ने कहा कि इसका वैल्‍युएशन सस्‍ता है और यह बजट के लिए बेहतर शेयर है. उन्‍होंने शेयर पर अगले 9-12 महीने के लिए 350 रुपये का टारगेट दिया है.

Indo Count Industries: 350 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी का कहना है कि इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड टेक्‍सटाइल सेक्‍टर का स्‍टॉक है. बजट में सरकार टेक्‍सटाइल सेक्‍टर के लिए कुछ न कुछ एलान कर सकती है. दुनियाभर में चाइना प्‍लस वन का माहौल है. ऐसे में भारत को एक टेक्‍सटाइल इम्‍पोर्ट के एक अल्‍टरनेटिव के रूप में देखा जा रहा है. इसमें एक सॉलिड कंपनी इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज है. यह कंपनी कॉटन फाइबर, ब्‍लेंडेट कॉटन, बेडिंग्‍स, क्विल्‍स, पिलो और स्‍लीपिंग बैग बनाती है. यह एक दमदार कपंनी है, जिनका अच्‍छा-खासा एक्‍सपोर्ट है.

विकास सेठी (Vikas Sethi) का कहना है कि वैल्‍युएशन के लिहाज से बात करें, तो बहुत ही सस्‍ता है. 14-15 के मल्‍टीपल पर स्‍टॉक ट्रेड करता है. फंडामेंटल बहुत अच्‍छा है. रिटर्न ऑन कैपिटल इम्‍प्‍लॉयड अराउंड 23-34 फीसदी का है. डेट भी मैनेजबल है. FII, DII इसमें 10 फीसदी हिस्‍सेदारी इसमें रखते हैं. बाजार के दिग्‍गज निवेशक मुकुल अग्रवाल भी इसमें 1.22 फीसदी हिस्‍सेदारी रखते हैं. इस स्‍टॉक को करंट लेवल पर खरीदना चाहिए. अगले 9-12 महीने में 350 रुपये का टारगेट है. 

Indo Count Industries: 1 साल में 32% रिटर्न की उम्‍मीद

इंडो काउंट इंडस्‍ट्रीज का शेयर भाव 21 जनवरी 2022 को 264 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को करीब 32 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल का शेयर अभी तक 80 फीसदी का रिटर्न चुका है. बीते 5 दिन में शेयर में 45 फीसदी से ज्‍यादा का उछाल आ चुका है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें