Budget My Pick: बजट से पहले अगर अपने पोर्टफोलियो के लिए किसी क्‍वालिटी शेयर की तलाश में हैं, तो हेल्‍थकेयर सेक्‍टर की कंपनी फोर्टिस हेल्‍थकेयर (Fortis Healthcare Ltd) एक अच्‍छा ऑप्‍शन हो सकता है. इंटीग्रेटेड हेल्‍थकेयर की यह एक बड़ी कंपनी है. कंपनी के बेहतर आउटलुक को देखते हुए मार्केट एक्‍सपर्ट अविनाश गोरक्षकर ने फोर्टिस हेल्‍थकेयर को अपना बजट पिक बताया है. अविनाश गोरक्षकर ने स्‍टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए अगले एक साल के लिए 350/360 रुपये का टारगेट दिया है. उनका कहना है कि फोर्टिस हेल्‍थकेयर को अपने एक्‍सपेंश प्‍लान का सपोर्ट मिलेगा.

Fortis Healthcare: 350/360 रुपये का टारगेट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि ये देश की लीडिंग इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल चेन हैं. यह कंपनी काफी समय से स्‍पेशलाइज्‍ड सर्विसेज और  हॉस्पिटल सर्विसेज उपलब्‍ध करा रही है. इनकी ऑपरेशंस करीब 27 हॉस्पिटल सेंटर्स में है. पूरे देश में कवरेज हैं. इनके पास 4,100 ऑपरेशंस बेड की कैपेसिटी है. 

गोरक्षकर का कहना है कि कंपनी के पास एक डायग्‍नोस्टिक बिजनेस भी है, जो SRL डायग्‍नोस्टिक नाम से ऑपरेट करती है. इस कंपनी के भी ऑपरेशन काफी पुराने हैं. करीब 2,300 कस्‍टमर्स के टच प्‍वाइंट हैं. 600 शहरों में ऑपरेट करती है. कंपनी का मानना है कि आने वाले 2 सालों में यह टच प्‍वाइंट यहां से डबल होने की उम्‍मीद है. यहां पर कंपनी काफी काम कर रही है. हमारा मानना है कि अगर यह स्‍टॉक कोई खरीदता है, तो अगले 12 महीने के लिए अच्‍छा-खासा रिटर्न दे सकता है. 350/360 का टारगेट प्राइस है.

Fortis Healthcare: 1 साल में 28% रिटर्न की उम्‍मीद

गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) का शेयर भाव 20 जनवरी 2022 को 281 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को 28 फीसदी का दमदार रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल का शेयर का रिटर्न देखें, तो अभी तक 68 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी आ चुकी है. बीते पांच दिन में कंपनी के शेयर का भाव 2 फीसदी से ज्‍यादा गिरावट रही है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें