देश का अंतरिम बजट 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. FM के बजट स्पीच के दौरान शेयर बाजार में तगड़ा एक्शन में रहा. जोकि फिलहाल सपाट ट्रेड कर रहा. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बजट पर एनलिसिस किया है. साथ ही यह बताया कि इस साल के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के कौन से ऐलान अच्छे रहे.

बजट पर अनिल सिंघवी की राय 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 5 में से 4  बातें मान ली है.  इसमें पहली बात यह है कि जो चल रहा है उसमें कोई बदलाव नहीं किया. वित्तीय घाटे को काबू में करने की बात पर भी सरकार ने पूरा प्लान दिया है कि कैसे आगे इसे घटाया जाएगा. 

कैपेक्स पर जोर देने की बात कही है. मिडिल क्लास को इनकम टैक्स में रियायत देने की बात रह गई है. वित्त मंत्री ने इसमें समय लेने का सोचा है. हालांकि, पांचवीं बात निवेशकों पर टैक्स न बढ़ाया जाने की थी. इस पर वित्त मंत्री ने टैक्स नहीं बढ़ाया, जोकि पॉजिटिव बात है.   

कैपेक्स और फिस्कल घाटा पर फोकस

अनिल सिंघवी के नजरिए इस साल बजट की सबसे खास बात वित्तीय घाटे को सरकार का पूरा प्लान है. FY25 के लिए अनुमान वित्तीय घाटा GDP का 5.1% रखा गया है. FY26 तक वित्तीय घाटा 4.5% तक लाने का लक्ष्य है, जोकि बाजार को पसंद आएगा. 

इसके अलावा कैपेक्स को लेकर FM का ऐलान भी बाजार को पसंद आएगा.  इसके तहत FY25 में 11.1 लाख करोड़ रुपए के कैपेक्स का ऐलान हुआ है, जोकि इतिहास का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके जरिए ग्रोथ पर फोकस है. इस बजट में फोकस गरीब, महिला और किसान पर रखा गया है.