Budget 2022 stock Picks: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने वित्‍त वर्ष 2022-23 के लिए आम बजट पेश किया है. बजट में वित्‍त मंत्री का फोकस ग्रोथ पर है. सरकार ने कैपिटल एक्‍सपेंडिचर में पिछले बजट के मुकाबले 35 फीसदी का इजाफा किया है. राजकोषीय घाटे का लक्ष्‍य भी अनुमान से ज्‍यादा रखा है. वहीं, सरकार ने किसी भी तरह का नया टैक्‍स नहीं लगाया है. बजट को लेकर बाजार पॉजिटिव है. आने वाले दिनों में इंफ्रा, कंजम्‍प्‍शन, रीयल एस्‍टेट सेक्‍टर में तेजी देखने को मिलेगी. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बजट बाद L&T, Ultratech, DLF, Bharti Airtel, IRCTC, Can Fin Home और BEL के शेयरों में निवेश की सलाह दी है. इनमें निवेशकों को आगे दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

L&T: बजट में कैपिटल एक्‍सपेंडिचर के लिए 7.5 लाख करोड़ का एलान पॉजिटिव कदम है. सरकार का मानना है कि निजी निवेश को सपोर्ट देने के लिए सरकारी खर्च बढ़ाना जरूरी है. इससे डिमांड बढ़ेगी. L&T जैसी कंपनियों के लिए यह पॉजिटिव है. L&T को भारत में कैपेक्‍स साइकिल का सबसे ज्‍यादा फायदा होगा. 

Ultratech Cement: बजट में हाउसिंग के लिए 48 हजार करोड़ रुपये का एलान किया है. अल्‍ट्राटेक सीमेंट मार्केट गेन को हासिल करने के लिए मजबूत स्थिति में है. सरकार के इंफ्रा डेवलपमेंट और हाल में बढ़ी हाउसिंग डिमांड का फायदा कंपनी को अपने मजबूत डिस्ट्रिब्‍यूशन नेटवर्क के जरिए मिलेगा. 

DLF: सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 2023 तक 80 लाख घरों का निर्माण पूरा करने का एलान किया है. PMAY शहरी और रूरल के अंतर्गत 48 हजार करोड़ का आवंटन किया है. इस एलान का अर्फोडबेब्‍ल हाउसिंग मार्केट को बूस्‍ट देने में मदद मिलेगी. यह DLF के लिए पॉजिटिव है. सेल्‍स बुकिंगस और डील्‍स के नजरिए से कंपनी की ग्रोथ मजबूत है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

Bharti Airtel: सरकार ने 5G के लिए स्‍पेक्‍ट्रम आवंटन का एलान किया है. इससे भारत में 2023 तक 5G सर्विसेज शुरू हो सकती हैं. सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में तेज ब्राडबैंड के लिए फंड देने का भी एलान किया है. भारती एयरटेल की एक्‍जीक्‍यूशन क्‍वालिटी बेहतर है. मजबूत सब्‍सक्राइबर और मार्केट शेयर से कंपनी को फायदा होगा. 

IRCTC: भारत में 400 नई, एनर्जी एफीशिएंट वंदे भारत ट्रेन अगले तीन साल में चलाई जाएंगी. रेलवे सेक्‍टर 100 गति शक्ति कार्गो टर्मिनल भी इस दौरान डेवलप करेगा. किसानों को ध्‍यान में रखते हुए रेल सेक्‍टर 'वन स्‍टेशन वन प्रोडक्‍ट' डेवलप करेगा. IRCTC के लिए यह पॉजिटिव है. 

Can Fin Home: हाउसिंग सेक्‍टर के लिए 48,000 करोड़ के आवंटन का एलान कंनी के लिए पॉजिटिव है. कैन फिन होम स्‍माल और अफोर्डेबल हाउसिंग स्‍पेस में मजबूत स्थिति है. कंपनी की बैलेंस शीट भी दमदार है. कंपनी को इसका बड़ा फायदा होगा. 

BEL: सरकार ने डिफेंस सेक्‍टर के लिए 68 फीसदी कैपिटल आवंटन का एलान किया है. BEL को डिफेंस पर बढ़ने वाले खर्च का फायदा होगा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि कंपनी का मैन्‍युफैक्‍चरिंग बेस मजबूत है और एग्‍जीक्‍यूशन ट्रैक रिकॉर्ड भी अच्‍छा है. कंपनी की R&D क्षमता भी बेहतर है. मित्र देशों को निर्यात पर कंपनी का फोकस है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)