Budget 2022 Stock: साल 2022 के लिए आम बजट पेश होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं. इस बार बजट से जिन सेक्टर के बड़ा सपोर्ट मिलने वाला है, उसमें रीयल एस्टेट और इंफ्रा सेकटर भी है. रीयल एस्टेट में मौजूदा समय में अच्छी डिमांड देखने को मिल रही है. ऐसे में सरकार बजट में कुछ बड़े एलान कर इस सेक्टर को बूस्ट दे सकती है. आगे रीयल एस्टेट सेक्टर से जुड़े कुछ शेयर अउटपरफॉर्म कर सकते हैं. अगर आप भी बजट के पहले इस सेक्टर से जुड़ा कोई बेहतर शेयर खोज रहे हैं तो Hemisphere Properties India Ltd पर नजर रख सकते हैं. यह टाटा ग्रुप की बेहतरीन रीयल एस्टेट कंपनी है, जिसके फंडमेंटल मजबूत हैं. जी बिजनेस की रिसर्च टीम ने बजट पिक के रूप में इसे चुना है. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को भी निवेश के लिए यह स्टॉक पसंद है.

कितना मिल सकता है रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी का कहना है कि Hemisphere Properties India Ltd एक बेहतरीन बजट पिक है. अभी रीयल एस्टेट सेक्टर में बूम चल रहा है. बजट में भी इस सेक्टर के लिए बड़े एलन हेने की उम्मीद है. रीयल एस्टेट सेक्टर में देखा जाता है कि किस कंपनी के पास कितना लैंड है. इस मामले में Hemisphere Properties India बेहतर पोजिशन में है. कंपनी के लेंड बेंक की वैल्यू 19000 करोड़ से 20000 करोड़ के बीच है. जबकि मार्केट कैप 3800 करोड़ रुपये के आस पास. इस कंपनी में टाट ग्रुप की हिस्सेदारी 22.5 फीसदी है. स्टॉक में अपसाइड की पूरी गुंजाइश है. उन्होंने शेयर के लिए 180 रुपये, 200 रुपये और 250 रुपये का 3 टारगेट दिया है. 

रीयल एस्टेट के लिए बड़ा एलान संभव

Tata Group की कंपनी Hemisphere Properties India सरकारी विनिवेश को देखते हुए 2005 इनकॉरपोरेट हुई थी. यह रीयल एस्टेट कंपनी है, जिसका स्टॉक बजट के लिहाज से बेस्ट पिक में शामिल हो सकता है. रीयल एस्टेट सेक्टर के लिए बजट में बड़ा एलान संभव है. अगर रीयल एस्टेट को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा मिलता है तो Hemisphere Properties India के लिए बेहद पॅजिटिव होगा. इससे इसमें इन्वेस्टर्स आते हैं तो पॅजिटिव होगा. टैक्स बेनेफिट मिलेगा, वहीं सस्ती दरों पर क्रेडिट मिलेगा. 

कंपनी के पास बड़ा लैंड बैंक

Hemisphere Properties India के पास बड़ा लैंड बैंक है. टाटा कम्युनिकेशंस से कंपनी को 740 एकड़ का लैंड ट्रांसफर हुआ है. इसमें से करीब 540 एकड़ लैंड तो सिर्फ पुणे में है, जहां रेजिडेंशियल रीयल एस्टेट में जबरदस्त ग्रोथ देखी जा रही है. कंपनी की आगे लैंड डेवलप करने की योजना है. इसके लिए कंपनी टाटा हाउसिंग और टाटा कंस्ट्रक्शन के साथ मिलकर काम कर सकती है. शेयर का वैल्युएशन भी बेहद आकर्षक है. यहां से अच्छी तेजी पूरी गुंजाइश है.