Budget My Pick: बजट में ऐलान से कौन से शेयर करेगा कमाल? बजट के दम पर किन शेयरों में एक्शन? अगर आप भी बजट से पहले अपने पोर्टफोलियो के लिए कोई क्‍वालिटी शेयर (Quality Stocks) तलाश रहे हैं तो आपकी तलाश खत्म होती है. ज़ी बिज़नेस पर मार्केट एक्सपर्ट्स रोजाना आपको Budget My Pick दे रहे हैं. रियल एस्टेट सेक्टर (Real Estate) का शेयर आपको मुनाफा दिला सकता है. बजट में रियल एस्टेट सेक्टर के लिए बड़े ऐलान हो सकते हैं. ऐसे में सेक्टर से जुड़ा शेयर आपको बढ़िया मुनाफा दे सकता है.

Budget के लिए शानदार शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट शरद अवस्थी (Sharad Awasthi) ने बजट से बजट तक की कमाई के लिए श्रीराम प्रॉपर्टीज (Shriram Properties) को चुना है. उनका कहना है कि अगले 5-10 साल में रियल एस्टेट सेक्टर में अच्छी ग्रोथ रह सकती है. इंडस्ट्री करीब 65000 करोड़ रुपए की वैल्यू पर जानी चाहिए. अभी इंडस्ट्री सिर्फ 19000 करोड़ रुपए पर है. श्रीराम प्रॉपर्टीज ज्यादातर अफोर्डेबल हाउसिंग (Affordable Housing) सेगमेंट में है. मिड मार्केट सेगमेंट में भी अच्छी पकड़ है. साउथ इंडिया इनके लिए प्राइमेरी मार्केट है. कंपनी ने अभी तक 17 मिलियन स्क्वायर फीट के करीब 29 प्रोजेक्ट्स कंपलीट किए हैं. 

आगे भी ग्रोथ में रहेगी कंपनी

शरद अवस्थी का मानना है कि आने वाले 3-4 साल में कंपनी 48 मिलियन स्क्वायर फीट के प्रोजेक्ट्स पूरा कर सकती है. बजट में रियल एस्टेट सेक्टर (Real estate sector) को रियायतें मिल सकती है. इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट की टैक्सेशन और टैक्स बेनिफिट्स के हिसाब से रियल एस्टेट सेक्टर को फायदा मिल सकता है. बजट पिक के तौर पर श्रीराम प्रॉपर्टीज बढ़िया शेयर है. बजट में होने वाले ऐलानों से सीधा फायदा कंपनी को मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कितना दिया टारगेट

शरद अवस्थी के मुताबिक, एक साल के शेयर को 160 रुपए के टारगेट (Shriram Properties Stock Price) के लिए खरीदा जा सकता है. करीब 60 फीसदी का अपसाइड देखने को मिल सकता है. 

Stock- श्रीराम प्रॉपर्टी

CMP- 109 रुपए

TGT- 160 रुपए

Duration- 1 साल