Budget 2022 Expectation: बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को सरकार बढ़ावा दे सकती है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE के CEO आशीष चौहान का मानना है कि इसका फायदा सीमेंट, स्टील सहित सभी सेक्टर्स को होगा. उनका कहना है कि BSE में निवेशकों के अकाउंट्स 9.5 करोड़ के पार जा चुके हैं. आने वाले LIC के IPO की इसमें बड़ी भूमिका है क्योंकि हर दिन 2 से 3 लाख नए निवेशक BSE से जुड़ रहे है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आशीष चौहान का मानना है कि LIC के IPO में अब तक की सबसे ज्यादा एप्लीकेशन आएगी. इसलिए एक्सचेंज अभी ब्रोकर्स और बैंक के साथ टेस्टिंग कर लोड़ की तैयारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विदेशी निवेशकों को भारत में रुझान बढ़ रहा है. सेबी के नियमों और फिनटेक की वजह से नए निवेशकों का रजिस्ट्रेशन भी आसान हो गया है. उनका कहना है कि अब स्टॉक ब्रोकर्स को ब्रांच खोलने की जरूरत नहीं है. 

लंबी अवधि के लिए निवेश होना चाहिए 

बीएसई के सीईओ का मानना है कि बजट में कैपिटल मार्केट से जुड़े ऐलान जरूर होने चाहिए. उनका कहना है कि भारत की ग्रोथ रेट 9.5% से ज्याद होगी, जो दुनिया में सबसे ज्यादा होगी. हां यह बात भी है कि अमेरिका में महंगाई की चिंता है. मोनिटिरी टाइटनिंग का असर मार्केट पर हो सकता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश को सरकार बढ़ावा देगी  

इंफ्रा पर खर्च से सीमेंट, स्टील समेत कई सेक्टर पर असर पड़ता है. LIC का IPO कैपिटल मार्केट के इंफ्रास्ट्रक्चर का टेस्ट भी होगा.  

उन्होंने कहा कि एक्सचेंज अभी ब्रोकर्स और बैंक के साथ टेस्टिंग कर लोड की तैयारी अभी से कर रहे हैं. LIC के IPO के नाम पर ही 9.5 करोड़ तक निवेशकों के अकाउंट्स BSE में पहुंचे हैं. अगले कुछ दिनों तक ज्यादा लोग LIC IPO की वजह से शेयर मार्केट से जुड़ेंगे.