Budget 2021 Share pick : कोरोना की वैक्‍सीन ईजाद होने की खबर आने के बाद से ही शेयर बाजार में जबर्दस्‍त उछाल देखने को मिल रहा है. यहां तक कहा जा रहा है कि शेयर बाजार में आई तेजी नए साल 2021 में भी जारी रह सकती है. कोरोना काल में जो शेयर अब तक रुके हुए हैं, उनमें आगे तेजी लौटने की संभावना बनी हुई है. इस बीच, Budget 2020-21 आने से पहले आपके पास शानदार कमाई का मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बलिगा के मुताबिक Mazagon Dock Shipbuilders Ltd में बजट से पहले निवेश किया जा सकता है. यह कंपनी Miniratna है. बीते साल इसका IPO भी आया था. कंपनी Submarine और शिप बनाती है. इनकी क्षमता 40000 DWT (Dead Weight Tonnage) है. कंपनी रक्षा मंत्रालय के लिए साजोसामान बनाती है, जिसका इस्‍तेमाल Indian Navy करती है. साथ ही कमर्शियल कस्‍टमर के लिए भी Vessel बनाती है. बलिगा के मुताबिक ऑर्डर पोजिशन 54 हजार करोड़ रुपए का है. अभी इसका CMP 205 रुपए है. इसे 1 साल के लिए 360 रुपए पर खरीदा जा सकता है. 

इससे पहले अंबरीश बलिगा ने ज्योति लैब्स (Jyothy Labs Share Price) का 195 रुपए का टार्गेट दिया था. बलिगा के मुताबिक बजट में कंजमप्शन सेक्टर को बूस्ट मिलेगा. यह कंपनी होम और पर्सनल केयर सेगमेंट में मार्केट लीडर है. कंपनी के पास उजाला (Ujala), हेन्को (Henko) और प्रिल जैसे अच्छे ब्रांड हैं. कंपनी के तिमाही नतीजों में लगातार सुधार हो रहा है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. आय में आगे डबल डिजिट ग्रोथ की उम्मीद है.

यही नहीं ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने बजट से पहले BLS इंटरनेशनल पर भी दांव लगाने के लिए चुना है. यह कंपनी Visa प्रोसेसिंग कारोबार की लीडर है. 62 से ज्यादा देशों में इसका कारोबार फैला है. हाल में कंपनी को नए काम के लिए कनाडा, मिस्र, रूस, टर्की, लेबनान से ऑर्डर मिले हैं.

रिसर्च के मुताबिक टूरिज्म इंडस्ट्री में सुधार से इस कंपनी को कारोबार बढ़ाने में सहारा मिलेगा. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. इसके पास 240 करोड़ रुपए का कैश है.

मार्केट कैप टू सेल्स 1.2 गुना है. कंपनी के सस्ते वैल्यूएशन है. शेयर बाजार में इसका रेट 113 रुपए पर चल रहा है. यह गुरुवार को 20% ऊपर कारोबार कर रहा था.

BLS इंटरनेशनल पर अनिल सिंघवी की राय

कंपनी के वैल्युएशंस आकर्षक हैं.

कोई कर्ज नहीं, कंपनी के पास पर्याप्त कैश

प्रमोटर कंपनी में और स्‍टेक खरीद रहे हैं

मजबूत ग्रोथ आउटलुक है

Sensex में 2020 में करीब 16 फीसदी और NIFTY में करीब 15 फीसदी की तेजी रही है, लेकिन कोरोना काल के निचले स्तर से अगर देखें तो Sensex में अब तक 87 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इसी प्रकार, NIFTY में भी मार्च के निचले स्तर से करीब 87 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप कुमार जैन ने बताया कि 2021 में भी शेयर बाजार में तेजी का रुझान बने रहने की संभावना है, क्योंकि कोरोना काल में रुके हुए जो शेयर बीते साल में नहीं चल पाए, उनके इस साल चलने की पूरी संभावना है. मसलन, होटल, और पर्यटन कारोबार के आगे पटरी पर लौटने से इससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में आगे तेजी रह सकती है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें