Budget My Picks: मोदी सरकार 1 फरवरी को बजट (Union Budget 2021) पेश करने जा रही है. बजट 2021 के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है. सरकार बजट में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है, जिनका बाजार पर सीधा असर देखने को मिलेगा. खासकर शेयर मार्केट (Share Market) पर बजट के ऐलानों का असर तेजी से दिखाई देगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट एक्सपर्ट बजट की चर्चाओं का विशलेषण कर निवेशकों को कुछ ऐसे स्टॉक (Stocks) अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं तो बजट के फौरन बाद तेज गति पकड़ेंगे.

बजट 2021 की बात करते हैं तो आपके पोर्टफोलियो में एग्री सेक्टर (Agriculture Sector) का स्टॉक तो जरूर होना चाहिए. बजट की घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ( Siddharth Sedani) ने Coromandel International (कोरोमंडल इंटरनेशनल) स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दे रहे हैं.

कंपनी के पॉजिटिव फेक्टर्स

ये लार्जेस्ट रूरल रिटेल चेन की कंपनी है. कंपनी के पास करीब 20,000 से ज्यादा डीलरशिप है. क्रॉप प्रोटेक्शन, फर्टिलाइजर, एग्री सेक्टर के कारोबार में है कंपनी.

सिद्धार्थ सेडानी के मुताबिक, कंपनी विस्तार पर फोकस कर रही है, 500 करोड़ की कंपनी की विस्तार योजना है. साथ ही  क्रॉप प्रोटेक्शन (Crop Protection) बिजनेस में भी विस्तार का प्लान है कंपनी का. फर्टिलाइजर (Fertilizers) और एग्रीकलचर (Aagriculture) से जुड़ी कंपनी को बजट में बहुत बढ़ा फायदा मिल सकता है.

साथ ही ये एक इंडियन कॉर्पोरेशन (Indian Corporation) है, जो साल 1960 से कार्यरत है. भारत में कंपनी के हेडक्वार्टर हैदराबाद, तेलंगाना में है. कंपनी का फर्टिलाइजर, पेस्टीसाइड और स्पेशलिटी न्यूट्रिएंट्स में कारोबार है. (मार्केट कैप - Rs 24534.20 करोड़)

Coromandel International (कोरोमंडल इंटरनेशनल)

करंट शेयर प्राइस: 836.85 INR

टाग्रेट प्राइस: 1012 INR

खरीदारी की राय

अंतिम तिमाही 30-09-2020 के लिए, कंपनी की रिपोर्टेड consolidated sales - Rs 4611.27 करोड़ है, 43.51 % ऊपर, अंतिम तिमाही की बिक्री-Rs 3213.23 करोड़ से, और -5.08 % नीचे पिछले साल की इसी तिमाही की बिक्री - Rs 4857.98 करोड़ से. लेटेस्ट तिमाही में कंपनी का Rs 587.41 करोड़ का रिपोर्टेड टैक्स नेट प्रॉफिट है. 31-12-2020 को, कंपनी के कुल, 293,243,349 शेयर बकाया है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें