Budget 2021: बजट 2021 (Budget 2021) से पहले शेयर बाजार (Stock market) में पैसे लगाने वाले निवेशकों के लिए अभी खास मौका है. जट से पहले एक खास शेयर है जो आपकी अच्छी कमाई कराने की क्षमता रखता है. यह खास शेयर है राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (Rashtriya Chemicals & Fertilizers). मार्केट एक्सपर्ट बजट से पहले इस शेयर को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. उनका मानना है कि यह शेयर बेहतर रिटर्न दिलाएगा. इनॉक वेंचर्स के MD और CEO विजय चोपड़ा का कहना है कि यह चोपड़ा का कहना है कि इस कंपनी का मार्केट शेयर काफी मजबूत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विजय चोपड़ा की पसंद

सरकारी केमिकल और फर्टिलाइजर सेक्टर की कंपनी

बजट में फर्टिलाइजर कंपनियों को राहत की उम्मीद

बजट में यूरिया पर इंपोर्ट ड्यूटी घटने की संभावना

राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स  (Rashtriya Chemicals & Fertilizers)

ये एक भारत सरकार की एक केमिकल और फर्टिलाइजरसेक्टर की कंपनी है. काफी सालों से कंपनी ऑपरेट कर रही है. बजट में फर्टिलाइजर कंपनियों को राहत की उम्मीद है. भारत अभी तक यूरिया में Net Importer है, करीब 50 लाख टन तक का यूरीया इम्पोर्ट किया जाता है भारत में. 

इस बार ये फर्क है की सराकर इसके Raw Material पर जो ड्यूटी लगाती थी, वो हटाने की उम्मीद है बजट मे. अगर ड्यूटी हटाई जाती है तो इसके चलते कंपनी की बॉट्म लाइन में सुधार आना चाहिए. इसके साथ ही Finished goods पर ड्यूटी लगाई जा सकती है. जिसके चलते युरीया कंपनी को फायदा हो सकता है. 

विजय चोपड़ा  के मुताबिक, RCF में खरीदारी करें 3-6 महीने के लिए 58 रुपए में 75 रुपए तक के टार्गेट्स के लिए. इस शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाए.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें