#BudgetMyPick : विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत बुधवार को बढ़त के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 198 अंक उछला. निफ्टी में भी हरे निशान के साथ 14,500 के उपर कारोबार चल रहा था. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम रोजाना Long, Short Term के शेयर आपके लिए चुन कर लाती है, जिनमें बजट से पहले खरीदारी मालामाल बना सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

#BudgetMyPick : आज Indi Trade Capital JRG के चेयरमैन सुदीप बंद्योपाध्‍याय ने #BudgetMyPick में ITC Ltd को चुना है. उनके मुताबिक इस शेयर में बीते ढाई साल से खास मूवमेंट देखने को नहीं मिला है. ये शेयर एक रेंज में फंसा हुआ है. तंबाकू कारोबार में इसका अच्‍छा कैशफ्लो है. इस कारोबार से कंपनी को 80% आमदनी होती है. FMCG में कंपनी की आगे अच्‍छी ग्रोथ रहेगी. Corona महामारी के कारण छाई मंदी अब हटने लगी है. कारोबार में तेजी आएगी. 

मौजूदा स्‍तर पर कंपनी के वैल्‍यूएशन आकर्षक बने हुए हैं. इस शेयर में 250 रुपए का टार्गेट लेकर खरीदारी कर सकते हैं. इसे 1 साल के लिए खरीदा जा सकता है. अभी इसका CMP 216 रुपए है.

इससे पहले मार्केट एक्‍सपर्ट अंबरीश बलिगा ने Long term के लिए #BudgetMyPick के तौर पर भारत डायनामिक्स को चुना था. इसका टार्गेट 480 रुपए का है. अभी इसका CMP 338 रुपए है.

भारत डायनामिक्स क्यों है पसंद

बजट में आत्मनिर्भर भारत पर फोकस रहेगा

मिसाइल बनाने के कारोबार में है भारत डायनामिक्स

डिफेंस सेक्टर में ग्रोथ के काफी मौके

भारत डायनामिक्स को 25000 Cr के ऑर्डर मिलने की उम्मीद

आकाश मिसाइल के एक्सपोर्ट से कंपनी को फायदा

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने इससे पहले #BudgetMyPick में Prataap snacks और Max Financial में ट्रेडिंग की राय दी थी. यह कंपनी पैकेज्ड स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. येलो डायमंड, रिच फीस्ट और अवध जैस इसके ब्रांड हैं. सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, रेलवे ट्रांसपोर्ट फिर से खुलने का फायदा इसको मिल रहा है. प्रोडक्ट विस्तार से फायदा होगा.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

Zee Business Live TV