Best Midcap to Buy: मिडकैप शेयरों में आज अच्छा एक्शन देखने को मिल रहा है. BSE पर मिडकैप इंडेक्स में आज शानदर तेजी है इंडेक्स करीब 450 अंक मजबूत हेकर 25160 के स्तर पर पहुंच गया है. मिडकैप में हाल के करेक्शन के बाद कई अच्छे मौके बने हैं. सेग्मेंट में कई ऐसे शेयर हैं जो आकर्षक वैल्युएशन पर ट्रेड कर रहे हैं और उनके फंडामेंटल दमदार हैं. ये निवेशकों को आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप भी मिडकैप सेग्मेंट में ऐसे ही क्वालिटी शेयरों की तलाश में हैं तो आज 6 शेयरों की लिस्ट तैयार हैं. आज की लिस्ट में BSE Ltd, Minda Corp, Hindustan Zinc, KPIT Tech, Shiva Cement, Kovai Medical  जैसे शेयर शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में मार्केट एक्सपर्ट मुदित गोयल अैर एनालिस्ट आशीष कुकरेजा ने अपनी पसंद के रूप में इन शेयरों को चुना है. आप भी इन्हें अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर आगे अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

मुदित गोयल की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म: BSE Ltd

मुदित गोयल ने लॉन्ग टर्म के लिए BSE Ltd में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1750 रुपये का टारगेट सेट किया है. जबकि 1480 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. जिस तरह के चार्अ बने हैं, तेजी के बाद कंसोलिडेशन देखने को मिला है. यहां से तेजी आती दिख रही है.

पोजिशनल: Minda Corp

मुदित गोयल ने पोजिशनल पिक के रूप में Minda Corp में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 192 रुपये का टारगेट सेट किया है. जबकि 165 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. स्टॉक में हाई बनाने के बाद कंसोलिडेशन बन रहा है. जिस तरह के चार्ट हैं, उससे इसमें तेजी आती दिख रही है.

शॉर्ट टर्म: Hindustan Zinc

मुदित गोयल ने शॉर्ट टर्म के लिए Hindustan Zinc में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 350 रुपये का टारगेट सेट किया है. जबकि 322 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.

आशीष कुकरेजा की पसंद

लॉन्ग टर्म: KPIT Tech  

आशीष कुकरेजा ने लॉन्ग टर्म के लिए KPIT Tech में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 700 रुपये से 750 रुपये का टारगेट सेट किया है. कंपनी की बैलेंसशीट बेहतर है. ट्रैक रिकॉर्ड भी मजबूत है. कंपनी का फोकस ईवी पर है, जिसका फायदा मिलेगा. 

पोजिशनल: Shiva Cement

आशीष कुकरेजा ने पोजिशनल पिक के रूप में Shiva Cement में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 50 रुपये का टारगेट सेट किया है. यह सीमेंट सेक्टर की कंपनी है. कंस्ट्रक्शन रिलेटेड एक्टिविटी बढ़ रही है, जिसका फायदा आगे मिलेगा. कंपनी आगे कैपेक्स करने वाली है. कंपनी आगे कैपेसिटी बढ़ा सकती है. 

शॉर्ट टर्म: Kovai Medical

आशीष कुकरेजा ने शॉर्ट टर्म के लिए Kovai Medical में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 2000 रुपये का टारगेट सेट किया है. कोविड 19 के मामले बढ़ते हैं ते इसमें तेजी आ सकती है. यह हेल्थकेयर सेक्टर की मजबूत कंपनी है. कंपनी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है, बैलेंसशीट बेहतर है.