Interglobe Aviation Sell Call: बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) या  Interglobe Aviation के शेयर पर ब्रोकरेज कंपनी ने बिकवाली की सलाह दी है. बता दें कि Interglobe Aviation के को फाउंडर राकेश गंगवाल ने तत्काल प्रभाव से नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शेयर में काफी दबाव देखने को मिला था. सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान मार्केट क्लोजिंग के समय ये शेयर 1.78 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. हालांकि मंगलवार को बाजार में गिरावट बढ़ी है और ये शेयर 2 फीसदी से ज्यादा नीचे फिसल गया है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर तो यहां जान लीजिए कि ब्रोकरेज कंपनी ने इस शेयर पर क्या लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है और निवेशकों को इस शेयर में क्या करना चाहिए. 

Interglobe Aviation में क्या करें निवेशक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज ब्रोकरेज फर्म CITI ने इंटरग्लोब एविएशन पर बिकवाली की सलाह दी है. खबर लिखते समय Interglobe Aviation का करंट प्राइस 2,045.65 है. 1550 रुपए के टारगेट प्राइस के साथ कंपनी ने इस पर बिकवाली की सलाह दी है. इसके अलावा Morgan Stanley ने Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है और खरीदारी के लिए 2759 का टारगेट प्राइस दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

CITI के मुताबिक, राकेश गंगवाल के तत्काल इस्तीफे से शेयर पर असर पड़ेगा. यही वजह है कि CITI ने इस शेयर पर बिकवाली की सलाह दी है. हालांकि मॉर्गन स्टैनली ने यहां ओवरवेट की ही रेटिंग को बरकरार रखा है. 

फोकस में क्यों है Interglobe Aviation?

बता दें कि इंडिगो के को-फाउंडर राकेश गंगवाल ने नॉन-एग्जीक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर पद से इस्तीफा दिया था. राकेश गंगवाल ने अनपब्लिश्ड प्राइस सेंसेटिव इंफोर्मेशन न रखने के लिए बोर्ड से इस्तीफा दिया था. अगले 5 सालों में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचेंगे. 

राकेश गंगवाल की कंपनी में हिस्सेदारी

इंडिगो के को फाउंडर राकेश गंगवाल ने कंपनी में 14.65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी हुई थी. राकेश गंगवाल और उससे जुड़ी हुई कंपनियों की कंपनी में कुल 37 फीसदी की हिस्सेदारी है.