Brokerage Report on Tech Mahindra, ITC: बजट पेश हो चुका है और शेयर बाजार को पसंद भी आया है. बजट से शेयर बाजार को बूस्ट मिला और उसके बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने अलग-अलग शेयरों पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है. अगर आपके पोर्टफोलियो में Tech Mahindra, ITC, HDFC Bank, Axis Bank, SBI, ICICI Bank, Exide, Cholamandalam Investment, Kotak Mahindra Bank और IndusInd Bank जैसे शेयर शामिल हैं तो आपके इन शेयरों पर ब्रोकरेज हाउस क्या राय दे रहे हैं, ये जान लेना जरूरी है. आइए जानते हैं कि इन शेयरों के तिमाही नतीजों के आने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों (Brokerage House) ने इन पर क्या सलाह दी है. 

Tech Mahindra पर राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्डमैन सैक्स की टेक महिंदा पर Neutral की रेटिंग बरकरार रखी है और 1601 रुपए का टारगेट दिया है. इसके अलावा मॉर्गन स्टैनली ने अपना टारगेट 2100 से घटाकर 1980 कर दिया है और Overweight की रेटिंग बरकरार रखी है. JP Morgan ने Overweight रेटिंग दी है और टारगेट 2000 रखा है. वहीं Jefferies ने खरीदरी की राय दी है और 2030 से टारगेट घटाकर 1840 कर दी है. Nomura ने खरीदारी की राय दी है और टारगेट 2220 दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ITC पर ब्रोकरेज की राय

Morgan Stanley ने इस पर Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है और 251 टारगेट तय किया है. Jefferies ने भी Overweight की रेटिंग दी है और टारगेट 300 तय किया है. 

Cholamandalam Investment पर राय

Morgan Stanley ने इस शेयर पर Overweight की रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट 710 दिया है. इसके अलावा Credit Suisse ने outperform की रेटिंग दी है और 675 का टारगेट दिया है. 

HDFC Bank पर राय

Macquarie ने इस बैंक शेयर पर Outperform की रेटिंग दी है और टारगेट 2005 तय किया है. इसके अलावा HSBC ने 2020 के साथ खरीदारी की राय दी है. 

ICICI Bank पर ब्रोकरेज राय

Macquarie ने आईसीआईसीआई बैंक पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1000 रुपए का टारगेट सेट किया है. इसके अलावा HSBC ने 1020 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है. 

Kotak Mahindra Bank में क्या करें

Macquarie ने इस बैंक शेयर पर Neutral की रेटिंग को बरकरार रखा है और 1860 रुपए का टारगेट तय किया है. इसके अलावा HSBC ने 2000 रुपए के टारगेट के साथ होल्ड की सलाह दी है. 

Axis Bank पर ब्रोकरेज राय

HSBC ने 980 के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है.