Brokerage Call on Bank Shares: रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ती टेंशन को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान भारी गिरावट देखने को मिली. हालांकि कई लोग गिरते बाजार में भी खरीदारी का मौका ढूंढते हैं और ऐसे शेयरों में निवेश करते हैं, जहां दमदार मुनाफा कमाया जा सकता है. हालांकि दिग्गज ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Nomura) कई भारतीय बैंकों के शेयरों पर बुलिश है. कंपनी के मुताबिक बैंकिंग सेक्टर पिछले 20 सालों में सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, ऐसे में बैंक शेयरों में पैसा लगाना मुनाफे का सौदा हो सकता है. अगर आपके पोर्टफोलियो में SBI, ICICI Bank, Bank of Baroda, HDFC Bank, IndusInd Bank और Axis Bank जैसे शेयर हैं या आप बैंकिंग शेयरों में खरीदरी की प्लानिंग कर रहे तो इन शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. 

बैंकिंग सेक्टर पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज कंपनी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा का कहना है कि कम होते NPA के चलते नेट इंट्रस्ट मार्जिन और क्रेडिट कॉस्ट में सुधार होगा. लेकिन बढ़ती ऑपरेटिंग कॉस्ट ने कोर PPOP ग्रोथ की रफ्तार को कम कर दिया है. रेटिंग एजेंसी को भरोसा है कि क्रेडिट कॉस्ट में सुधार जारी रह सकता है. बैंकिंग सेक्टर पिछले 20 साल में सबसे बेहतर है. Axis Bank, ICICI बैंक और SBI टॉप पिक हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

टॉप बैंक शेयरों पर नोमुरा की राय

Axis Bank

एक्सिस बैंक पर नोमुरा ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां 980 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 777.15 है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक शेयर में पैसा लगाने से निवेशक को 26 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

SBI 

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक पर नोमुरा ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां 650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 500 रुपए है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक शेयर में पैसा लगाने से निवेशक को 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

HDFC Bank

एचडीएफसी बैंक नोमुरा ने खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां खरीदारी के लिए 1955 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 1508 रुपए है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक शेयर में पैसा लगाने से निवेशक को करीब 30 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

Bank of Baroda

नोमुरा ने बैंक ऑफ बड़ौदा पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां खरीदारी के लिए 130 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 102.60 रुपए है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक शेयर में पैसा लगाने से निवेशक को 27 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

ICICI Bank

नोमुरा ने ICICI Bank पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है और यहां खरीदारी के लिए 940 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इस शेयर का करंट प्राइस 754 रुपए है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक शेयर में पैसा लगाने से निवेशक को 24 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.

IndusInd Bank

नोमुरा ने इंडस्इंड बैंक पर खरीदारी की राय को बरकराकर रखा है और यहां खरीदारी के लिए 1325 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. अभी इसका करंट प्राइस 940.10 रुपए है और ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक निवेशक को यहां पैसा लगाने पर 40 फीसदी तक का रिटर्न मिल सकता है.