TVS Motors Stock: हफ्ते के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में शेयर बाजार में संभलकर खरीदारी करने की सलाह है, लेकिन गिरावट के बीच भी बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर रही हैं और नतीजों के बाद उन शेयरों में दमदार एक्शन देखने को मिल रहा है. कभी नतीजों के बाद शेयरों के भाव में तेज उछाल देखने को मिलता है तो कहीं भाव तेजी से गिरते हैं. हाल ही में ऑटो सेक्टर की दमदार कंपनी TVS Motors ने मार्च तिमाही के अपने नतीजे पेश किए, जो कि ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान के मुताबिक बेहतर रहे. नतीजों के बाद ऑटो सेक्टर (Share Market Auto Sector) के इस दमदार शेयर में निवेशकों को क्या करना चाहिए, आगे खरीदारी करें या बेच दें, इसके लिए ब्रोकरेज कंपनियों की लेटेस्ट रिपोर्ट को पढ़ लेना जरूरी है. अगर आप शेयर बाजार में खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर के भाव पर दांव लगा सकते हैं. 

TVS Motors पर क्या कहती हैं ब्रोकरेज रिपोर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी CLSA ने इस शेयर पर ओवरवेट की राय को बरकरार रखा है और निवेशकों को यहां 724 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक टीवीएस मोटर्स के एबिटडा में अनुमान के मुताबिक 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं कंपनी ने रॉ मैटेरियल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद भी ग्रॉस मार्जिन और एबिटडा मार्जिन को बरकरार रखा है. इसके अलावा जेफरीज ने इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. कंपनी ने यहां टारगेट प्राइस को 730 रुपए से बढ़ाकर 800 रुपए कर दिया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वहीं बैंक ऑफ अमेरिका ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 700 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं नोमुरा ने भी यहां न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 673 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. इसके अलावा मैक्वायिरी ने यहां आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. हालांकि 800 रुपए से टारगेट प्राइस को घटाकर 797 रुपए कर दिया है. 

CITI ने दी बिकवाली की सलाह

टीवीएस मोटर्स के नतीजों के बाद ब्रोकरेज कंपनी सिटी ने यहां निवेशकों को बिकवाली की सलाह दी है. कंपनी ने निवेशकों को यहां 590 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है. कंपनी के मुताबिक टीवीएस मोटर्स की मांग पॉजिटिव में है. 

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे?

टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) का 31 मार्च, 2021 को खत्म चौथी तिमाही (Q4) में एकीकृत नेट प्रॉफिट (Net Profit) करीब चार गुना बढ़कर 319.19 करोड़ रुपये हो गया. इसका कारण घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मजबूत बिक्री होना है. कंपनी ने वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान 81.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हासिल किया था.

टीवीएस मोटर ने एक नियामकीय जानकारी में कहा है कि ऑपरेशन से होने वाली इनकम, चौथी तिमाही में बढ़कर 6,131.90 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2019-20 की इसी अवधि में 4,104.71 करोड़ रुपये थी. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)