Brokerage Top Picks: अगर आप शेयर में पैसे लगाने या निकालने को लेकर कनफ्यूज हैं तो ब्रोकरेज हाउस की ताजा रिपोर्ट पर नजर डाल सकते हैं. अलग अलग दिग्गज ब्रोकरेज हाउस अपनी रिसर्च के आधार पर शेयर खरीदने, बेचने या उसमें बने रहने की सलाह देते हैं. आज के कारोबार में भी ऐसे कुछ स्टॉक की लिस्ट तैयार है. कंपनी की ग्रोथ कैसी है, उसमें मुनाफा आ रहा या नहीं, रेवेन्यू आउटलुक कैसा है, ये सारी बातें ध्यान में रखकर ब्रोकरेज हाउस उस कंपनी के शेयर को लेकर अपनी राय तैयार करते हैं. जानते हैं आज दिग्गज ब्रोकरेज हाउस किन शेयरों में दांव लगाने की  सलाह दे रहे हैं, तो कहां बिकवाली की बात कह रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Pidilite Industries

पिडिलाइट के शेयर में क्रेडिट सुईस ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 1500 रुपये दिया है. वहीं मैक्वायरी ने भी अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 1850 रुपये का लक्ष्य दिया है.

Cadila Health

कैडिला हेल्थ में क्रेडिट सुईस ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर के लिए 380 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए 584 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं जेफरीज ने होल्ड रेटिंग देते हुए 566 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फॅरेक्स गेन को हटा दें तो कामकाजी मुनाफा कमजोर रहा है. कोविड वैक्सीन में भी अवसर कम हो रहे हैं. CITI ने कैडिला पर बिकवाली की रेटिंग दी है और शेयर का लक्ष्य 490 रुपये तय किया है.

Cummins

कमिसं के स्टॉक में ब्रोकरेज हाउस हाउस मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 580 रुपये तय किया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर रिड्यूस करने की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट 666 रुपये दिया है.

SBI

SBI के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस सिटी बुलिश है. सिटी ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 55 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि आगे रिटेल और एसएमई लोन ग्रोथ में मजअबूती आने की उम्मीद है. वहीं एसबीआई का आने वाले दिनों में एसेट क्वालिटी बेहतर होने की उम्मीद है.

Lupin

फार्मा दिग्गज Lupin में ब्रोकरेज हाउस Citi ने निवेश की सलाह दी है और 1270 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं CLSA ने बिकवाली की सलाह देते हुए टारगेट 970 रुपये दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए 940 रुपये का टारगेट दिया है.

IndusInd Bank

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने IndusInd Bank में निवेश की सलाह दी है और लक्ष्य 1300 रुपये दिया है.

Whirlpool

ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Whirlpool में खरीददारी की सलाह दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 2200 रुपये दिया है.