Brokerage House Top Picks: दिग्गज ब्रोकरेज हाउस एक बार फिर अपनी पसंद के शेयरों की लिस्ट दी है. अगर आप बाजार में नए निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो इस लिस्ट पर नजर रख सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये शेयर आगे निवेशकों की जेब भर सकते हैं. बाजार हाई वैल्युएशन पर है और इसमें कुछ गिरावट का डर बना है तो जरूरी है कि क्वालिटी और मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों पर फोकस करना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस किसी भी कंपनी के बारे में बकायदा रिसर्च कर ही उसके शेयर में निवेश की सलाह देते हैं. रिसर्च में अगर किसी तरह का रिस्क होता है तो वह सामने आ जाता है. एक और फायदा यह है कि निवेश की सलाह के बाद उस शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाते हैं. ऐसे में आप इन शेयरों में पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

M&M Financial

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

M&M Financial ने अगस्त महीने में बेहतर बिजनेस अपडेट दिया है, इसलिए इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा बढ़ा है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने 210 रुपये का लक्ष्य देते हुए इसमें निवेश की सलाह दी है. मार्गन स्टैनले ने भी शेयर में ओवरवेट की रेटिंग दी है और लक्ष्य 200 रुपये दिया है. जबकि Citi ने खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 185 रुपये कर दिया है. M&M Financial की लोन ग्रोथ में उछाल देखने को मिला है. वहीं कलेक्शन में भी सुधार हुआ है. नॉन परफॉर्मिंग लोन में कमी आई है.

Exide Industries

Exide Industries को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. HDFC life के साथ कंपनी के इंश्योरेंस कारोबार को बेचने की डील फाइनल हो गई है. इससे Exide Industries को अच्छा खासा पैसा मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस UBS ने शेयर में खरीद की सलाह देते हुए 240 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं Citi ने भी खरीद की सलाह देते हुए 260 रुपये का लक्ष्य दिया है. नोमुरा  ने भी शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 223 रुपये दिया है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए लक्ष्य 224 रुपये दिया है.

HDFC life Insurance

HDFC life Insurance आगे Exide Industries का इंश्योरेंस कारोबार खरीद रही है. ब्रोकरेज हाउस मानते हैं कि इस डील से कंपनी को लंबी अवधि में फायदा होगा. हालांकि डील के लिए HDFC life ने ज्यादा पैसे दिए हैं. वहीं एक्साइज का इंश्योरेंस कारोबार लो मार्जिन बिजनेस वाला है. इसके बाद भी ब्रोकरेज शेयर को लेकर बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर इक्वल वेट रेटिंग दी है और टारगेट 775 रुपये दिया है. वहीं जेपी मॉर्गन ने ओवरवेट रेटिंग देते हुए 770 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि नोमुरा ने न्यूट्रल रेटिंग दी है और लक्ष्य 750 रुपये दिया है. मैक्वारी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 850 रुपये दिया है.

RIL

RIL पर भी ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. मॉर्गन स्टैनले ने इसमें खरीद की सलाह देते हुए 2269 रुपये और नोमुरा ने भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए 2400 रुपये का टारगेट दिया है. हालांकि आज की ट्रेडिंग में RIL के शेयर ने 2480 रुपये का रिकॉर्ड हाई टच किया.

Zee Entertainment 

Zee Entertainment में ब्रोकरेज हाउस CLSA ने खरीदारी की सलाह देते हुए 306 रुपये का लक्ष्य दिया है. रिपोर्ट के अनुसार सब्सक्रिप्सन रेवेन्यू में 5 फीसदी बढ़त संभव है. शेयर का वैल्युएशन आकर्षक है और यह 9 के पीई पर ट्रेड कर रहा है.