Brokerage House Favourite Stocks: शेयर बाजार में किसी नए निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट रिपोर्ट पर नजर डाल सकते हैं. दिग्गज ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस अपनी पसंद के नए शेयरों की लिस्ट जारी की है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि इन शेयरों के फंडामेंटल मजबूत हैं और आगे इनका प्रदर्शन बेहतर रहेगा. इनमें आगे शानदार रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में खरीद या बिकवाली की सलाह उस कंपनी के बारे में रिसर्च करने के बाद ही देते हैं. रिसर्च में अगर किसी तरह का रिस्क होता है तो वह सामने आ जाता है. एक और फायदा यह है कि निवेश की सलाह के बाद उस शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाते हैं. ऐसे में आप इन शेयरों में पैसे लगाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये शेयर आगे निवेशकों की जेब भर सकते हैं. इस लिस्ट में Coal India, HUL, Dalmia Bharat, D-Mart, DLF और Prestige Estate जैसे शेयर शामिल हैं.

Coal India

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पब्लिक सेक्टर की कंपनी Coal India पर ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में 195 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानन है कि ई आक्सन प्रीमियम में बढ़त देखने को मिलेगी. कंपनी का 10 फीसदी डिविडेंड यील्ड आकर्षक है और यह आगे भी बना रहेगा.

HUL

एफएमसीजी सेक्टर की लीडिंग कंपनी HUL को लेकर ब्रोकरेज हाउस नोमुरा बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए टारगेट 2950 रुपये रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए शेयर के लिए लक्ष्य 3100 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अब अनलॉक की सिथति में स्टोर्स पर कारोबार सामान्य हुआ है.

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat को लेकर ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में  2370 रुपये का लक्ष्य देते हुए खरीदारी की सलाह दी है.

D-Mart

ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने D-Mart में खरीद की सलाह देते हुए टारगेट 4527 रुपये तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि स्टोर्स पर अब फुटफाल बढ़ रहे हैं. इसका फायदा कंपनी को मिलेगा.

DLF

DLF में ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 370 रुपये तय किया है.

Prestige Estata

Prestige Estata में भी ब्रोकरेज हाउस यूबीएस ने खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 465 रुपये तय किया है.