Brokerage Top Picks: शेयर बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. हाई वैल्युएशन से मुनाफा वसूली के चलते कई शेयरों में गिरावट का डर बना है. ऐसे में अगर निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं तो ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट पर नजर डालें. दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने आज कुछ ऐसे शेयरों की जानकारी दी है, जिनमें आगे शानदार तेजी आ सकती है. इनपर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं होने वाला है. ब्रोकरेज हाउस किसी भी कंपनी पर बकायदा रिसर्च करने के बाद ही उसके स्टॉक को लेकर राय बनाते हैं. रिसर्च में अगर किसी तरह का रिस्क होता है तो वह सामने आ जाता है. ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों में पैसा लगाने का फायदा यह भी है कि उनकी पॉजिटिव राय आने के बाद से उस शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर हो जाता है. इन शेयरों में HUL, Zomato, HDFC Ltd, Airtel, RIL, Dr Reddy's, Tata Power, Axis Bank शामिल हैं.

HUL

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एफएमसीजी कंपनी HUL को लेकर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 2850 रुपये से बढ़ाकर 3070 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 2850 रुपये दिया है. मैक्वायरी ने आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए लक्ष्य 3100 रुपये तय किया है. जबकि नोमुरा ने भी खरीद की सलाह देते हुए शेयर का लक्ष्य 2950 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि अगले 10 साल में ग्रोथ डबल डिजिट में संभव है.

Zomato

हाल ही में बाजार में लिस्ट होने वाले शेयर Zomato को लेकर भी पॉजिटिव राय है. ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने इसमें आउटपरफॉर्म की रेटिंग देते हुए कवरेज की शुरूआत की है. शेयर के लिए 185 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले दिनों में 30 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से ग्रोथ संभव है. फूड डिलीवरी बिजनेस में आगे मजबूती आएगी. कंपनी के ऑर्डर वैल्यू में आगे बढ़ोतरी की उम्मीद है.

HDFC Ltd

HDFC Ltd में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने 3300 रुपये के लय के साथ खरीद की सलाह दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाउसिंग सेकटर में ग्रोथ में रिवाइवल है. घरों की बिक्री बढ़ रही है, जिसका लाभ HDFC Ltd को मिलेगा.

Airtel

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Airtel के शेयर में 825 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की सलाह दी है. रिपोर्ट के अनुसार डाटा कंजम्पशन में 57 फीसदी बढ़त संभव है, एआरपीयू भी आगे बढ़ेगा.

RIL

ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने RIL के शेयर पर ओवरवेट की रेटिंग दी है. हालांकि शेयर के लिए 2270 रुपये का लक्ष्य दिया है, जबकि पिछली क्लोजिंग 2425 रुपये है.

Dr Reddy's

Dr Reddy's पर ब्रोकरे हाउस मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और शेयर के लिए लक्ष्य 5859 रुपये तय किया है.

Tata Power

Tata Power के शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और लक्ष्य 101 रुपये तय किया है.

Axis Bank

Axis Bank के शेयर में ब्रोकरेज हाउस Citi ने खरीददारी की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 925 रुपये सेट किया है. पिछली क्लोजिंग 790 रुपये है.