Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: सितंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन जारी है, जिसमें कंपनियां अपने वित्तीय नतीजों का ऐलान कर रही हैं. कॉरपोरेट अर्निंग से यह पता चल रहा है कि किस कंपनी में ग्रोथ है या आगे मजूबत ग्रोथ की उम्मीद है. बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल कुछ कंपनियों ने भी अपने तिमसाही नतीजे पेश किए हैं. वहीं नतीजों के बाद कुछ कंपनियों के शेयर दिग्गज ब्रोकरेज हाउस की भी पसंद बने हैं और उन्होंने इनमें निवेश की सलाह दी है. ऐसे शेयरों में Tata Communications, Federal Bank, Indian Hotels शामिल हैं. ब्रोकरेज हाउस ने जो टारगेट इन शेयरों के लिए दिया है, उस लिहाज से इनमें 30 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. 

Tata Communications

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Communications में ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने निवेश की सलाह देते हुए शेयर के लिए टारगेट 1725 रुपये तय किया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने शेयर में 1700 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर अभी 1360 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 10.6 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपये रहा है. तिमाही आधार पर मुनाफा करीब 44 फीसदी बढ़ गया है. ग्रॉस रेवेन्यू तिमाही आधार पर 1.7 फीसदी बढ़कर 4174 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि सालाना आधार पर यह 5.2 फीसदी घटा है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 1.1 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पास कुल 3,075,687 शेयर हैं.  

Federal Bank

Federal Bank में ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने ओवरवेट की रेटिंग दी है. शेयर के लिए ब्रोकरेज हाउस ने शेयर के लिए 130 रुपये का लक्ष्य दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने भी शेयर में निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 120 रुपये तय किया है. शेयर का करंट प्राइस 104 रुपये के आस पास है. मॉर्गन स्टैनले का कहना है कि बैंक के दूसरी तिमाही के नतीजों ने सरप्राइज किया है. बैंक बेहतर पोजिशन पर है कि वह आगे अच्छा प्रदर्शन कर सकता है. दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 460.26 करोड़ रहा है. सभी फाइनेंशियल पैरामीटर पर बैंक का प्रदर्शन शानदार रहा है. यह निजी सेक्टर का बैंक है, जिसके देश में 1272 ब्रॉन्च और 1874 ATM हैं. 

Federal Bank में राकेश झुनझुनवाला की 3.7 फीसदी हिस्सेदारी है. उन्होंने सितंबर तिमाही में 0.9 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. उनके पास बैंक के कुल 75,721,060    शेयर हैं. 

Indian Hotels

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Indian Hotels में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 268 रुपये का लक्ष्य दिया है. अभी शेयर 205 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. होटल सेक्टर में ग्रोथ देखने को मिल रही है. ऑक्युपेंसी बढ़ रही है, जिसका फायदा Indian Hotels को मिलेगा. रिपोर्ट के अनुसार FY22/FY23/FY24  के लिए कंपनी का EBITDA 29 फीसदी/13 फीसदी/11 फीसदी की दर से बढ़ सकता है. 

Indian Hotels में राकेश झुनझुनवाला के पास 2.1 फीसदी हिस्सेदारी है. सितंबर तिमाही में उन्होंने होल्डिंग में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है उनके पास कंपनी के कुल 25,010,000 शेयर हैं.