Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: राकेश झुनझुनवाला को शेयर बाजार का माहिर खिलाड़ी माना जाता है. ऐसा अक्सर देखा जाता है कि वह बाजार के मूड माहौल के हिसाब से शेयर की पहचान बेहतर तरीके से करते हैं. इसी वजह से समय समय पर अपने पोर्टफोलियो में कुछ शेयर जोड़ते हैं तो कुछ कम करते हैं. सितंबर तिमाही में उन्होंने अपने पोर्टफोलियो से फार्मा शेयर Lupin Ltd. में बिकवाली की थी. अगर Lupin के प्रदर्शन को देखें तो 1 अक्टूबर से अबतक यानी दिसंबर तिमाही में शेयर में करीब 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. वहीं, इस शेयर पर 2 ब्रोकरेज हाउस ने भी न्यूट्रल की रेटिंग दी हैं. बता दें कि Rakesh Jhunjhunwala की इस कंपनी में अब हिस्सेदारी घटकर 1 फीसदी से कम रह गई है, जो जून तिमाही में 1.6 फीसदी थी. 

दिसंबर तिमाही में टूटा शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर के आखिरी कारोबारी दिन Lupin के शेयर का भाव 951 रुपये था. वहीं अब यह 875 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है. यानी 1 अक्टूबर से अबतक शेयर में करीब 76 रुपये या 8 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. इस साल अबतक की बात करें तो Lupin का शेयर करीब 12 फीसदी टूट गया है. वहीं 1 साल के दौरान भी शेयर में कमजोरी आई है. 

स्टॉक पर ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Lupin के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और शेयर के लिए टारगेट 990 रुपये दिया है. ब्रोकरेज का शेयर में मौजूदा लेवल से ज्यादा तेजी की उम्मीद नहीं है. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टॉक का करंट वैल्यूएशन देखें तो इसमें ज्यादा तेजी की गुंजाइश नहीं दिख रही है. हालांकि ब्रोकरेज का मानना है कि फार्मा कंपनी की गोवा स्थित उत्पादन इकाई को यूएसएफडीए (US FDA) से स्टैब्लिशमेंट रिपोर्ट (EIR) मिला है, जो एक पॅजिटिव फैक्टर है. इस उत्पादन इकाई का इंस्पेक्शन सितंबर महीने में हुआ था. ब्रोकरेज का कहन है कि FY21-23E के दौरान कंपनी की अर्निंग ग्रोथ 21 फीसदी CAGR रह सकती है. 

यूएस में ग्रोथ पर असर नहीं

वहीं ब्रोकरेज हाउस CLSA की राय है कि गोवा प्लांट को US FDA से EIR मिला है, जो पॅजिटिव न्यूज है. लेकिन पिछले कुछ सालों में इस प्लांट को लेकर इंपॉटेंस कम हुआ है. इससे यूएस में कंपनी के ग्रोथ पर ज्यादा असर नहीं होगा. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ICICI डायरेक्ट ने शेयर में होल्ड की सलाह दी है और टारगेट 1015 रुपये का दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि गोवा प्लांट को स्टैब्लिशमेंट रिपोर्ट मिलना पॉजिटिव है.