Buy call on ONGC: शेयर बाजार में बीते कुछ दिनों से उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है. सेंसेक्‍स 59 हजार के नीचे और निफ्टी 18 हजार के नीचे ट्रेड कर रहा है. इस बीच, ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की PSU कंपनी ONGC के शेयर निवेश के लिहाज से अच्‍छी वैल्‍युएशन पर हैं. ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन (JP Morgan) ने ओएनजीसी के आगे बेहतर अर्निंग की उम्‍मीद को देखते हुए निवेश की सलाह दी है. जेपी मॉर्गन ने ONGC स्‍टॉक पर 'ओवरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है. इसके लिए टारगेट प्राइस 212 रुपये रखा है. ONGC के स्‍टॉक्‍स में निवेशकों को बीते एक साल में 100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल चुका है.

ONGC: 38% मिल सकता है रिटर्न 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JP Morgan ओएनजीसी के लिए 212 रुपये (ONGC Overweight) का टारगेट दिया है. 25 नवंबर को कंपनी का शेयर भाव 153 रुपये पर ट्रेड कर रहा. इस तरह, करंट प्राइस से इस शेयर में निवेशकों को 38 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न मिल सकता है. एक साल में इस शेयर में निवेशकों का पैसा डबल हो गया. बीते एक साल में शेयर का प्राइस 80 रुपये से बढ़कर 168 रुपये के लेवल तक पहुंचा है.  

ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का कहना है कि साल 2022 और 2023 में ब्रेंट क्रूड के 80 डॉलर से उपर बने रहने की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज फर्म को ओएनजीसी के लिए लॉर्ज अर्निंग अपसाइड रिस्‍क दिखाई दे रहा है. इसका मतलब कि आगे कंपनी की अर्निंग में अन‍िश्चित तेजी की संभावना है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ONGC: सितंबर तिमाही में 565% बढ़ा प्रॉफिट

ऑयल एंड गैस सेक्‍टर की सरकारी कंपनी ओएनजीसी का जुलाई-सितंबर 2021 तिमाही नतीजे अच्‍छे रहे. ओएनजीसी को सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 565 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा था. कंपनी ने 18,347 करोड़ का मुनाफ कमाया. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्‍यू 44 फीसदी उछलकर 24,353.6 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का प्रॉफिट और रेवेन्‍यू दोनों ही बाजार की उम्‍मीद से बेहतर रहा. 

2020-21 से नए कॉरपोरेट टैक्‍स रेट (22 फीसदी) पर स्विच होने के चलते कंपनी का टैक्‍स खर्च कम हुआ है. इससे डेफर्ड टैक्‍स (आस्थगित कर) में 8,541 करोड़ रुपये की कमी और मौजूदा टैक्‍स में में 1,304 करोड़ रुपये की कमी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन बढ़कर 48.17 फीसदी हो गया, जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 32.78 फीसदी था. कंपनी ने 5.5 रुपये अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया था. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)