Brokerage on Oil & Gas Stock: नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा (Nomura) ने ऑयल और गैस कंपनियों के शेयरों पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. अगर निवेशकों के पोर्टफोलियो में Mahanagar Gas, Indraprastha Gas, Gujarat Gas, ONGC, GAIL, Oil India जैसे शेयर शामिल हैं तो यहां ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा ने इस पर अपनी राय दी है. अपने पोर्टफोलियो में इन शेयरों को शामिल करने या खरीदारी से पहले ब्रोकरेज कंपनियों की राय जरूर देख लें. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है और मुनाफा कमाया जा सकता है. 

गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से इन शेयरों पर पड़ेगा असर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज कंपनी नोमुरा के मुताबिक, गैस की कीमतों लगभग दोगुनी हो चुकी है. कंपनी ने बताया कि अक्टूबर 2022 में भी कीमतों में इजाफा किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि गैस कीमतों में बढ़ोतरी से गैस और ऑयल शेयरों पर असर देखने को मिल सकता है. इसलिए कंपनी ने Mahanagar Gas, Indraprastha Gas, Gujarat Gas, ONGC, GAIL, Oil India शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन शेयरों पर रखें नजर

Mahanagar Gas

खरीदारी बरकरार रखने की सलाह, टारगेट - 1100 

Indraprastha Gas 

खरीदारी बरकरार रखने की सलाह, टारगेट - 550 

Gujarat Gas 

खरीदारी बरकरार रखने की सलाह, टारगेट - 875 

ONGC 

न्यूट्रल की सलाह, टारगेट - 185 

Gail 

न्यूट्रल की सलाह, टारगेट - 155 

Oil India 

न्यूट्रल की सलाह, टारगेट - 135