Mindtree Brokerage Report: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. इस दौरान शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियां अपने तिमाही नतीजे पेश कर रही हैं. इसी सिलसिले में हाल ही में दमदार कंपनी Mindtree ने अपने तिमाही नतीजे पेश किए, जो अनुमान के मुताबिक काफी अच्छे रहे. कंपनियों के तिमाही नतीजों के बाद अब ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट दी है. अगर आपके पोर्टफोलियो में ये शेयर है या फिर आप खरीदारी के लिए दमदार शेयर की तलाश कर रहे हैं तो इस शेयर में दांव लगा सकते हैं. बता दें कि कंपनी ने हाल ही में दमदार नतीजे पेश किए हैं, जिसके बाद ब्रोकरेज कंपनी ने लेटेस्ट कॉल दी है. 

Mindtree ने पेश किए दमदार नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के मुताबिक, माइंडट्री ने अनुमान के मुताबिक दमदार और सॉलिड नतीजे पेश किए. कंपनी की आय में 3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली. कंपनी की आय 2750 करोड़ रुपए से बढ़कर 2897 करोड़ रुपए दर्ज की है. इसके अलावा डॉलर आय में 36.6 करोड़ से 38.38 करोड़ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कंपनी की डॉलर आय में 4.8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके अलावा Mindtree के नतीजों के मुताबिक, EBIT 529 करोड़ रुपए से बढ़कर 549 करोड़ रुपए हो गया है. इसके अलावा मार्जिन 19.2% से घटकर 18.9 फीसदी दर्ज किया गया है. वहीं मुनाफा 437.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 473 करोड़ रुपए तिमाही दर तिमाही तय किया गया है. 

ब्रोकरेज फर्म हुए बुलिश

Goldman Sachs ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग दी है, हालांकि यहां टारगेट प्राइस को 3825 रुपए से घटाकर 3744 रुपए कर दिया है. इसके अलावा नोमुरा (Nomura) ने भी इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और 4320 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

मॉर्गन स्टैनली और जेपी मॉर्गन ने दी ये सलाह

मॉर्गन स्टैनली ने इस कंपनी के शेयर पर EqualWeight की रेटिंग का बरकरार रखा है. हालांकि कंपनी ने शेयर के टारगेट प्राइस को घटाया है और टारगेट प्राइस 5100 रुपए से घटाकर 4450 रुपए कर दिया है. वहीं जेपी मॉर्गन ने इस शेयर पर न्यूट्रल की रेटिंग को बरकरार रखा है और यहां 4100 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)