ICICI Bank: शेयर बाजार में अर्निंग्स का सीजन चल रहा है, यानी कि बाजार में लिस्टेड कंपनियां तिमाही नतीजे (Quarter Rsult) शेयर कर रही हैं. वहीं हाल ही में निजी क्षेत्र की दमदार कंपनी ICICI Bank ने अपने चौथी तिमाही यानी कि जनवरी-मार्च तक की तिमाही के नतीजे पेश किए हैं. कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए और ज़ी बिजनेस की रिसर्च टीम के अनुमान के मुताबिक ही नतीजे पेश किए. नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज कंपनियों ने इस बैंक शेयर पर अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट जारी की है और निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह दी है. अगर आप भी शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं और किसी दमदार स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं तो ICICI बैंक के शेयर को खरीद सकते हैं या यहां पैसा लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिग्गज ब्रोकरेज कंपनियों ने इस शेयर पर क्या राय दी है और निवेशकों को पैसा लगाने के लिए क्या टारगेट दिया है. 

ICICI Bank के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है और निवेशकों के लिए टारगेट प्राइस को 1050 रुपए से बढ़ाकर 1070 रुपए कर दिया है. इसके अलावा Nomura ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. हालांकि खरीदारी के लिए टारगेट प्राइस 960 रुपए दिया है. ब्रोकरेज कंपनियों के मुताबिक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने काफी स्ट्रॉन्ग नतीजे पेश किए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Goldman Sachs और BoFA ने दी Buy Call

गोल्डमैन सैक्स और बैंक ऑफ अमेरिका ने भी इस शेयर पर खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. गोल्डमैन सैक्स ने टारगेट प्राइस को 926 रुपए से बढ़ाकर 938 रुपए कर दिया है. वहीं बैंक ऑफ अमेरिका ने इस शेयर पर 960 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

शेयर पर मिली Outperform की रेटिंग 

Credit Suisse ने इस बैंक शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग को बरकरार रखा है. कंपनी का मानना है कि बैंक ने स्ट्रॉन्ग ग्रोथ दिखाई है और कंपनी का मानना है कि आगे भी ये बैंक शेयर स्ट्रॉन्ग अर्निंग्स जारी रख सकता है. इसके अलावा Macquarie ने भी इस शेयर पर Outperform की रेटिंग को बरकरार रखा है. यहां निवेशकों को 1000 रुपए का टारगेट दिया है. वहीं CLSA ने इस शेयर पर Outperform की रेटिंग दी है और 1050 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

Axis Securities ने दी खरीदारी की राय

ICICI Bank के शेयर पर एक्सिस सिक्योरिटीज ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और खरीदारी की राय को बरकरार रखा है. एक्सिस सिक्योरिटीज के मुताबिक कंपनी ने दमदार नतीजे पेश किए और NII के मोर्चे पर कंपनी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. 

कैसे रहे कंपनी के नतीजे?

बता दें कि कंपनी ने दमदार तिमाही नतीजे पेश किए थे. तिमाही नतीजों के मुताबिक, NII में 20.8 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है और ये 12604.6 करोड़ रहा. इसके अलावा प्रॉफिट में 59.4 फीसदी की तेजी देखी गई और ये 7018.7 करोड़ रुपए रही. प्रॉविजनिंग में 62.9 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और ये 1069 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा बैंक कंपनी ने 5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का किया ऐलान किया है.