विदेशों से आयात होने वाले खाद्य तेल (Edible Oil) पर सरकार ने आयात शुल्क में इजाफा कर दिया था. सरकार के इस कदम से घरेलू तेल-तिलहन बाजार में तेजी का रुख देखने को मिला. सरसों समेत मूंगफली, सोयाबीन, पामोलीन में मजबूती का रुख रहा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में सुधार और तेल तिलहन कीमतों के आयात शुल्क मूल्य के बढ़ने से पिछले सप्ताह में सरसों दाना 4,500-4,520 रुपये प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. 

मूंगफली दाना के भाव पिछले सप्ताह के 4,325-4,345 रुपये के मुकाबले 45 रुपये बढ़कर 4,370-4,390 रुपये क्विंटल पर जा पहुंचे. मूंगफली तेल का भाव 250 रुपये सुधरकर 10,500 रुपये क्विंटल पर पहुंच गया.

विदेशों में तेजी के असर के चलते सोयाबीन की कीमतें 120 रुपये चढ़कर और 8,080 रुपये प्रति क्विंटल पर जा पहुंचीं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मलेशिया एक्सचेंज में तेजी के कारण पामोलीन दिल्ली और पामोलीन कांडला के भाव 200-200 रुपये के सुधार के साथ 8,550 रुपये और 7,850 रुपये क्विंटल पर बंद हुए.