Rakesh Jhunjhunwala Stocks: वाटर मैनेजमेंट कंपनी Va Tech Wabag Ltd.के शेयरों में पिछले 1 साल से लगातार तेजी बनी हुई है. शेयर ने 1 साल में करीब 240 फीसदी यानी करीब 3.5 गुना रिटर्न दिया है. पिछले साल झुनझुनवाला फैमिली ने इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया था. दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी की करीब 8 फीसदी हिस्सेदारी है. शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस और एनालिस्ट आगे भी पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने शेयर के लिए 540 रुपये का लक्ष्य तय किया है.

1 साल में 240% रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते 1 साल की बात करें तो शेयर का भाव 105 रुपये से बढ़कर 357 रुपये पर पहुंच गया. यानी शेयर का दाम 3.5 गुना बढ़ गया. फीसदी में रिटर्न 240 फीसदी रहा है. इस साल 1 जनवरी से अबतक करीब 69 फीसदी रिटर्न शेयर ने दिया है.

झुनझुनवाला फैमिली के पास 50 लाख शेयर

राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला के पास Va Tech Wabag कंपनी के करीब 50 लाख शेयर है और उनकी कंपनी में हिस्सेदारी 8 फीसदी है. मौजूदा भाव से 50 लाख शेयरों की वैल्यू करीब 179 करोड़ रुपये है. पिछले 3 तिमाही से फैमिली ने कंपनी में अपनी 8 फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखी है. पिछले साल सितंबर तिमाही में इन्होंने शेयर खरीदे थे.

आगे 50 फीसदी रिटर्न देने का दम

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा Va Tech Wabag को लेकर बुलिश है. ब्रोकरेज ने शेयर में 546 रुपये के लक्ष्य के साथ निवेश की सलाह दी है. वहीं मार्केट एनालिस्ट आशीष कुकरेजा ने Va Tech Wabag में शॉर्ट टर्म के लिए 550 रुपये का लक्ष्य रखा है. कंपनी ईएसजी बेस्ड है. कंपनी का 9000 करोड़ रुपये का आर्डरबुक है. डेट खत्म हो गया है, कंपनी नेट कैश पर आ गई है.

क्या करती है कंपनी

Va Tech Wabag वाटर मैनेजमेंट कंपनी है. यह नगरपालिकाओं और बिजनेस हाउसेज को वाटर मैनेजमेंट सॉल्यूशंस प्रदान करती है. यह कंपनी जल संरक्षण, वाटर रीसाइक्लिंग और वाटर रिसोर्सेज को दोबारा इस्तेमाल करने के क्षेत्र में कंपनियों, बड़े कॉर्पोरेशन और सरकारी संस्थाओं को सलाह देती है और पानी से जुड़ी समस्याओं का समाधान करती है.

कंपनी के सेंटीमेंट क्यों बेहतर

केंद्र सरकार का हर घर जल और वाटर ट्रीटमेंट पर फोकस बढ़ा है. सरकार की स्कीम नल से जल का फायदा भी कंपनी को मिल रहा है. कंपनी का फाइनेंशियल भी बेहतर है. मार्च तिमाही में VA Tech Wabag को कंसो मुनाफा 21 फीसदी बढ़कर 110 करोड़ रुपये रहा है. जबकि आय करीब 23 फीसदी बढ़कर 1000.81 करोड़ रुपये रही है. मैनेजमेंट आगे की ग्रोथ को लेकर पॉजिटिव है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें